Rajasthan News: कोटा उपभोक्ता कोर्ट ने बॉलीवुड के सितारे शाहरुख, अजय और टाइगर श्रॉफ को किया तलब, भ्रम फैलाने का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2657438

Rajasthan News: कोटा उपभोक्ता कोर्ट ने बॉलीवुड के सितारे शाहरुख, अजय और टाइगर श्रॉफ को किया तलब, भ्रम फैलाने का आरोप

Rajasthan News: कोटा जिले में बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ एक सामाज‍िक कार्यकर्ता ने कोटा में उपभोक्‍ता व‍िवाद प्रत‍ितोष आयोग में शिकायत दर्ज करवाया है.

 

Kota Consumer Court

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ एक सामाज‍िक कार्यकर्ता ने कोटा में उपभोक्‍ता व‍िवाद प्रत‍ितोष आयोग में शिकायत दर्ज करवाया है. शिकायत में कार्यकर्ता ने पान मसाला के विज्ञापन में केसर बताकर युवाओं को भ्रमित करने का आरोप लगाया है. 

यह भी पढ़ें- ऐसा अध्यक्ष चुना है जिनके खिलाफ किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया- वसुंधरा राजे

आयोग ने इस मामले में कंपनी के निर्माता सहित तीनों बॉलीवुड स्टार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और 21 अप्रैल तक कोर्ट ने इनसे जवाब मांगा है. परिवादी के वकील विवेक नंदवाना ने जानकारी देते हुए कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने कंपनी के निर्माता और तीनों बॉलीवुड स्टार के खिलाफ उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में परिवाद दिया है. 

परिवाद कार्यकर्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने कहा कि युवा इन बॉलीवुड स्टार को रोल मॉडल मानते हैं और ये पान मसाला में केस होने का दावा करके युवाओं को गुमराह कर रहे हैं. साथ ही ये भी कहा कि केसर का बाजार में भाव ही करीब 4 लाख रुपये प्रति किलो है. ऐसी स्थिति में इतनी कम दर पर विमल पान मसाला में केसर होने का भ्रमित प्रचार किया जा रहा है. 

इस संबंध में कोई पुख्ता प्रमाण भी विमल पान मसाला की ओर से नहीं दिया गया है. साथ ही चेतावनी इतने छोटे शब्दों में होती है कि उसे पढ़ा जाना संभव भी नहीं होता है. याचिकाकर्ता ने भ्रामक विज्ञापन पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. साथ ही इन बॉलीवुड सितारों पर जुर्माना लगाने की भी मांग की है. 

जुर्माने की राशि को भारत सरकार के युवा मंत्रालय में युवा कल्याण कोष में जमा करवाए जाने का निवेदन किया है. इस परिवाद पर आयोग के अध्यक्ष अनुराग गौतम और सदस्य वीरेंद्र सिंह रावत ने 21 फरवरी 2025 को शाहरुख खान, अजय देवन, टाइगर श्रॉफ और विमल पान मसाला के निर्माता को नोटिस जारी कर उपभोक्ता कोर्ट ने तलब किया है.

Trending news