Kota News: सुनील योगी हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या में शामिल 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2481348

Kota News: सुनील योगी हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या में शामिल 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kota News: सुनील योगी हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता. हत्याकांड में शामिल 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार. मृतक सुनील और आरोपी बहादुर मीणा के बीच चल रही थी वर्चस्व की लड़ाई. पुलिस के मुताबिक सुनील योगी हिस्ट्रीशीटर बंटी वर्धन गैंग में शामिल था.

Kota News: सुनील योगी हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हत्या में शामिल 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kota News: कोटा की जवाहर नगर थाना पुलिस ने सुनील योगी हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि 18 अक्टुबर को अभय कमांड सेंटर के पास लिंक रोड़ पर सुनील योगी और उसके साथी निखिल वर्धन पर बदमाशों ने लाठियों चाकू से हमला किया है.

जिसमें सुनील योगी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. मामले में बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन और सुत्रीय तंत्र को एक्टिव किया गया. बदमाशों को पकड़ने के लिए बूंदी, कोटा ग्रामीण सहित अन्य जगहों पर तलाशी शुरू कर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दिवान उर्फ लोकेन्द्र, धीरज यादव, बुद्धराम गुर्जर, शुभम बैरवा, बहादुर, दिनेश मीणा, मनीष यादव, आदित्य मेहरा, दिनेश मेवाडा और सचिन यादव को गिरफ्तार किया है.

पुछताछ में सामने आया कि मृतक सुनील योगी और निखिल वर्धन हिस्ट्रीशीटर बन्टी वर्धन की गैंग के सदस्य है. मृतक सुनील योगी और आरोपी बहादुर मीणा के बीच अवैध मादक पदार्थो की तस्करी को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. इसी का बदला लेने के लिए बहादुर मीणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.

Trending news