Karauli: किसान नेता रामनिवास मीणा और BJP नेता डॉ. किरोड़ी ने ERCP पर दिखाए दांव-पेंच
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1883630

Karauli: किसान नेता रामनिवास मीणा और BJP नेता डॉ. किरोड़ी ने ERCP पर दिखाए दांव-पेंच

Karauli News Today: कुश्ती दंगल में ईआरसीपी पर किसान नेता रामनिवास मीणा और भाजपा नेता डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा के बीच मंच से खुली चर्चा हुई. ईआरसीपी की स्वीकृति के लिए कार्य कर रहे लोगों को डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा ने बरसाती मेंढक कहा और यह भी कहा कि ईआरसीपी को मंजूरी दिलवानी है तो सभी नेताओं को उनके नेतृत्व में कार्य करना होगा.

Karauli: किसान नेता रामनिवास मीणा और BJP नेता डॉ. किरोड़ी ने ERCP पर दिखाए दांव-पेंच

Karauli News: टोडाभीम करीरी-गाजीपुर के भैरोबाबा के वार्षिक मेले के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित कुश्ती दंगल में ईआरसीपी को लेकर भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और किसान नेता रामनिवास मीणा के बीच अखाड़ा सज गया. दोनों नेताओं ने जुबानी जंग में ईआरसीपी के मुद्दे पर जमकर दांव-पेच  दिखाए. इस जंग का दंगल में मौजूद एक लाख से ज्यादा लोग साक्षी बने.

कुश्ती दंगल में ईआरसीपी पर किसान नेता रामनिवास मीणा और भाजपा नेता डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा के बीच मंच से खुली चर्चा हुई. ईआरसीपी की स्वीकृति के लिए कार्य कर रहे लोगों को डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा ने बरसाती मेंढक कहा और यह भी कहा कि ईआरसीपी को मंजूरी दिलवानी है तो सभी नेताओं को उनके नेतृत्व में कार्य करना होगा. इस पर किसान नेता रामनिवास मीणा ने प्रतिरोध करते हुए कहा कि ईआरसीपी के लिए कार्य कर रहे किसानों को अपशब्द बोलना ठीक नहीं है. ईआरसीपी पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए. यह पूर्वी राजस्थान के लोगों के जीवन से जुड़ी परियोजना है.

यह भी पढ़ें- Barmer News: केमिकल टैंकर में ले जा रहे थे अवैध शराब, आबकारी पुलिस ने जब्त कर किया गिरफ्तार

 

दरअसल कुश्ती दंगल में शाम 4 बजे भाजपा नेता डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे और उनके कुछ देर बाद ही पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास मीणा भी अपने सैकडों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ दंगल में पहुंच गए. पहले संबोधन डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा ने दिया. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को वे ही स्वीकृति दिला सकते हैं. ईआरसीपी के लिए कार्य कर रहे तमाम किसान नेताओं को उनके नेतृत्व में दिल्ली चलना होगा. इससे पहले उन्होंने ईआरसीपी पर कार्य कर रहे किसान नेताओं को बरसाती मेंढक बताया और कहा कि चुनाव के लिए ईआरसीपी को माध्यम बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ के जनाना अस्पताल के NICU के वेंटीलेटर में लगी आग, 10 शिशु थे मौजूद, मचा हड़कंप

 

किसान नेताओं को बरसाती मेंढक कहकर अपमानित नहीं करें
भाजपा नेता डाॅ. किरोड़ी लाल के तत्काल बाद किसान नेता रामनिवास मीणा ने अपने संबोधन में डाॅ. मीणा को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि वे ईआरसीपी पर कार्य कर रहे किसान नेताओं को बरसाती मेंढक कहकर अपमानित नहीं करें. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी इसी कुश्ती दंगल में ऐसी ही भाषा का उपयोग किया गया, जो किसी भी प्रकार से उचित नहीं है. किसान नेता रामनिवास मीणा ने ईआरसीपी के लिए पिछले दो साल से लड़ी जा रही लडाई और जागरूकता कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि ईआरसीपी को केन्द्र सरकार ही राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर सकती है. इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है. इसके लिए वे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और  जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह से भी दिल्ली जाकर मिले हैं. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसे केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलाकर पूर्वी राजस्थान को नया जीवन देने का कार्य करना चाहिए.

श्रेय लेने की होड़ नहीं
रामनिवास मीणा ने यह भी कहा कि इसमें कोई श्रेय लेने की होड़ नहीं है. किसान नेता रामनिवास मीणा ने कहा कि डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा जब पहली बार जिला प्रमुख बने थे, तब से वे उनके साथ में है लेकिन ऐसा नहीं बोला जाना चाहिए कि ईआरसीपी पर रामनिवास मीणा डॉ. किरोड़ी के साथ नहीं हैं. रामनिवास मीणा ने यह भी कहा कि पूर्वी राजस्थान के लोगों के हित में ही वे अन्ना हजारे को राजस्थान में लेकर आए और केन्द्र सरकार तक प्रभावी रूप से ईआरसीपी की बात पहुंचाई. संबोधन के बाद किसान नेता रामनिवास मीणा व भाजपा नेता डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा की आमने-सामने मुलाकात हुई. डाॅ. किरोड़ी लाल ने कुर्सी से खडे होकर रामनिवास मीणा से हाथ मिलाया और मुस्कराते हुए कुछ देर बात भी की. बाद में दोनों नेता मुस्कराते हुए दंगल के लाखों दर्शकों के बीच में आए और दोनों ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया.

Trending news