Jodhpur News: फलोदी का सट्टा बाजार पूरी तरह बंद पड़ा, कस्बा चुनाव से लेकर मौसम तक की करता रहा है भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2597659

Jodhpur News: फलोदी का सट्टा बाजार पूरी तरह बंद पड़ा, कस्बा चुनाव से लेकर मौसम तक की करता रहा है भविष्यवाणी

Jodhpur News: फलोदी का आंकलन या फिर कहें कि सट्टा बाजार पूरी तरह बंद पड़ा है. लोगों का कहना है कि ये केवल हवा हवाई बाते हैं. यहां किसी तरह का व्यापार नहीं होता है,ना ही दिल्ली विधानसभा को लेकर को भी भविष्यवाणी की गई है.

Jodhpur News: फलोदी का सट्टा बाजार पूरी तरह बंद पड़ा, कस्बा चुनाव से लेकर मौसम तक की करता रहा है भविष्यवाणी

Jodhpur News: फलोदी का आंकलन या फिर कहें कि सट्टा बाजार पूरी तरह बंद पड़ा है. लोगों का कहना है कि ये केवल हवा हवाई बाते हैं. यहां किसी तरह का व्यापार नहीं होता है,ना ही दिल्ली विधानसभा को लेकर को भी भविष्यवाणी की गई है.   

फलोदी कस्बा चुनाव मौसम और अन्य भविष्यवाणी करता आ रहा है. लेकिन राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद से ही बाजार पूरी तरह से बंद पडा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर फलोदी का आंकलन बाजार पूरी तरह से मौन दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों या फिर राजनीतिक लोगों की मानें तो फलोदी को केवल बदनाम किया जा रहा है.

यहां पर ना तो भविष्यवाणी होती है और ना ही सट्टा बाजार. यहां पर शेयर, व्यापार,शिक्षा सहित अन्य काम होते है. लेकिन कुछ लोगों ने इसको बदनाम करने का प्रयास किया है. हालाकि वे लोग ये तो कह रहे है कि यहां पर मौसम को लेकर भविष्यवाणी तो होती थी, लेकिन चुनाव को लेकर कोई सट्टा या भविष्यवाणी नहीं हो रही है.

चुनाव संबंधित किसी भी तरह की भविष्यवाणी या जानकारी से साफ इनकार कर रहे है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद से बताया जा रहा है यहां कामकाज पूरी तरह से बंद पड़ा है. कुछ जानकारों,वरिष्ठजनों व स्थानीय लोगों के अनुसार शहर को सट्टे के नाम पर बदनाम किया जा रहा है.

ऐसे में अब दिल्ली विधानसभा को लेकर रौचकता दिखाई दे रही है. क्योंकि फलोदी के आकंलन बाजार के नाम पर बाजार में हवा है कि इस बार आप पार्टी की सीटे कम होगी तो वही भाजपा को बढ़त मिलने की उम्मीद है. लेकिन देखना है कि चुनाव परिणाम क्या आता है.

Trending news