Jaipur News: एनडब्ल्यूआरईयू की यूथ कॉन्फ्रेंस जयपुर मंडल की फुलेरा शाखा में आयोजित की गई. इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता महामंत्री मुकेश माथुर ने की. इस दौरान ओपीएस बहाली का मुद्दा उठाया गया और एनडब्ल्यूआरईयू ने संकल्प पत्र पर कार्यवाही शुरू की.
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन ने चुनावों में जारी किए गए संकल्प पत्र पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इसी के तहत जयपुर मंडल की फुलेरा शाखा में यूथ कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. जिसमें गैंगमैन, ट्रैकमैन सहित विभिन्न विभागों के करीब 500 युवा रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया.
महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा कि अगले 5 साल रेलवे और रेल कर्मचारियों के अस्तित्व के लिए चुनौतीपूर्ण हैं. इसके लिए एकता बनाने और युवाओं के यूनियन को ताकत देने की जरूरत है. यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी और मंडल अध्यक्ष केएस अहलावत ने कहा कि यूनियन ने जो कहा है उस पर अमल किया है. हमने हमेशा रेलकर्मियों की मांगों के लिए संघर्ष की अगुवाई की है.
इस दौरान नशामुक्ति पर भी जोर दिया गया और युवाओं को इससे दूर रहने की अपील की गई. कॉन्फ्रेंस को एजीएस गोपाल मीना, जोनल उपाध्यक्ष नरेंद्र चाहर, राजेश वर्मा, राकेश यादव, दामोदर कुमावत, रजनीश चौधरी, नारायण गुर्जर ने भी संबोधित किया.