Phalodi: फलोदी के खिचन गांव में 29 अगस्त की रात मिठाई की दुकान पर कार सवार हमलावरों के जरिए फायरिंग कर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. मामले में फलोदी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किये.
Trending Photos
Phalodi: फलोदी के खिचन गांव में 29 अगस्त की रात मिठाई की दुकान पर कार सवार हमलावरों के जरिए फायरिंग कर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. मामले में फलोदी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किये.
मामले के बारे में जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि 30 अगस्त को पीड़ित महिपालसिंह ने पुलिस थाना में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें कुछ बदमाशों के जरिए जान से मारने की बात कही थी. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि, उसकी खीचन गांव में सरकारी स्कूल के पास किराणे की दुकान है.
9 अगस्त की रात करीब 11.40 मैं दुकान पर बैठा था कि मेरी दुकान के आगे एक स्विफ्ट कार में पांच लोग सवार होकर आये थे. जिनकी पहचान गजेन्द्र जोशी, शेखर जोशी, दिनेश जोशी, मनीष जोशी सहित उनका एक अन्य साथी सवार था. वे सभी कार से उतर कर बाहर आये. इनमें से शेखर जोशी और मनीष जोशी के हाथ में पिस्टल थी. इन लोगों ने मुझे जान से मारने की नीयत से तीन फायर किये. ये फायर मेरी दुकान में पड़े फ्रिज के कांच पर लगे जो कांच को तोडकर अंदर पानी की बोतल में लगी, दूसरी गोली शटर पर तीसरी गोली काउटंर पर लगी.
गजेन्द्र जोशी और दिनेश जोशी के हाथों में लोहे के सरिये थे जिससे मेरी दुकान में तोडफोड कर नुकसान पहुंचाया. जिसमें करीब डेढ़ से दो लाख का नुकसान हुआ. दुकान के गल्ले में रखे दिनभर की मजदूरी के 15-20 हजार भी छीन लिये. पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में पुलिस ने बताया कि ये लोग बदमाश प्रवृति के है आये दिन वसूली, ब्लैकमैल, धमकाना व फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देते रहते है। इनमें से कई पूर्व में जेल में भी जा चुके है. पुलिस के जरिए पेश रिपोर्ट के आधार पर फलौदी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर गहनता से जांच कर आरोपियों की तलाश की.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए थानाधिकारी फलौदी राकेश ख्यालिया को घटना मे शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के विशेष निर्देश दिये थे जिस पर कैलाशदान जुगतावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी के निर्देशन में रामकरणसिह मलिण्डा वृताधिकारी फलौदी के निकटसुपर विजन में राकेश ख्यालिया थानाधिकारी फलौदी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिस पर टीम द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ तकनीकी स्तर पर जांच कर सूचनाओं की सहायता से गिरफ्तार कर उनसे घटना में इस्तेमाल वाहन कार जब्त कर फायरिंग मे प्रयुक्त एक अवैध हथियार पिस्टल बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है.
जोधपुर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार से खरीद कर लाए गए अजमेर में 8 बच्चे, सीमेंट फैक्ट्री में करने वाले थे मजदूरी
यह भी पढ़ें- ब्यावर: तेजाजी मंदिर के पास स्थित दुकानों पर शराब बिक्री की शिकायत, क्षेत्रवासियों ने कही ये बात