ओसियां में पशुओं में तेजी से फैल रही जानलेवा बीमारी लंपी स्किन के चलते युवा पशुधन को बचाने के लिए इस तरह जुट रहें हैं, जैसे कोरोना लॉकडाउन के दौरान जन सेवा में जुटे थे.
Trending Photos
Osian: जोधपुर के ओसियां में पशुओं में तेजी से फैल रही जानलेवा बीमारी लंपी स्किन के चलते युवा पशुधन को बचाने के लिए इस तरह जुट रहें हैं, जैसे कोरोना लॉकडाउन के दौरान जन सेवा में जुटे थे.
ओसियां में 2 दर्जन से अधिक युवाओं ने गो माता के नाम एक ग्रुप बनाकर विशेष अभियान शुरू किया है. कस्बे सहित आसपास 3 किलोमीटर की परिधि में पशुओं को एक बाड़े में एकत्रित कर इलाज करना शुरू किया है.
बजरंग दल के जिला सह संयोजक जितेंद्र पंचारिया, प्रखंड संयोजक राज शर्मा व नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि कस्बे के बजरंग सिंह राजपुरोहित, रूपेश ओझा, जगतपाल सिंह भाटी, विनोद शर्मा, नारायण राजपुरोहित और अन्य दर्जनों युवा साथी 3 दिन से अभियान में जुटे हैं.
अनिल सोनी की लगभग 20 बीघा जमीन पर गायों के लिए एक रेस्क्यू सेंटर खोला गया है. इस रेस्क्यू सेंटर पर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने के साथ फिटकरी के स्प्रे से स्नान भी करवा रहे हैं. चारा और पशु आहार खाने वाले पशुओं को रोटियां खिला रहे हैं. इसमें हल्दी, काली मिर्च और गाय का घी मिला रहे हैं.
जोधपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
क्यों IAS टीना डाबी इंस्टा पर कह रही 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर'? वायरल हुई कुछ खास फोटोज
जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, लोगों ने की 'दिलों' की बौछार