नवलगढ़ में वाल्मिकी समाज के युवक की हुई थी मौत, निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1482930

नवलगढ़ में वाल्मिकी समाज के युवक की हुई थी मौत, निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

नवलगढ़ में 15 नवंबर को वाल्मिकी समाज के युवक की मौत के मामले को लेकर आज वाल्मिकी समाज का प्रतिनिधिमंडल एसपी मृदुल कच्छावा से मिला और मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की. 

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

Jhunjhunu News: नवलगढ़ में 15 नवंबर को वाल्मिकी समाज के युवक विशाल कुमार की सीकर से लौटते वक्त बड़गुर्जर पेट्रोल पंप के पास हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले को लेकर आज वाल्मिकी समाज का प्रतिनिधिमंडल एसपी मृदुल कच्छावा से मिला और मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की. वाल्मिकी समाज विकास समिति के संरक्षक शंकरलाल डूलगच ने बताया कि हमें आशंका है कि वाल्मिकी समाज के युवक विशाल कुमार की हत्या हुई है. 

ये भी पढ़ें- Jodhpur : जोधपुर में सहायक अभियंता ने शख्स से फोन पर मांगी रिश्वत, सुने वायरल ऑडियो

विशाल के शरीर पर मारपीट के निशान भी मिले थे. घटना के 27 दिन बीतने के बाद भी नवलगढ़ पुलिस द्वारा मामले की सही तरीके से जांच नहीं की जा रही है. जब भी समाज का प्रतिनिधिमंडल थानाधिकारी से मिलता है तो संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है. मामले में निष्पक्ष जांच करवाने की मांग को लेकर आज वाल्मिकी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन सौंपा है.

Reporter- Sandeep Kedia

Trending news