ACB Action in Jhalawar: कोटा ACB टीमों की 11 ठिकानों पर छापेमारी, सर्चिंग में धनकुबेर निकला अधिकारी दंपत्ति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1672496

ACB Action in Jhalawar: कोटा ACB टीमों की 11 ठिकानों पर छापेमारी, सर्चिंग में धनकुबेर निकला अधिकारी दंपत्ति

ACB Action in Jhalawar: दंपत्ति के ठिकानों से एसीबी ने जयपुर ,उदयपुर व झालावाड़ में 3 आवासीय मकान, 6 प्लॉट, झालावाड़ में आलीशान फार्म हाउस, कोटा के दर्रा में आमझर पैलेस तथा कुंभलगढ़ में 6.25 बीघा जमीन सहित परिवारजनों तथा रिश्तेदारों के नाम बेनामी संपत्तियों के कई मूल दस्तावेज प्राप्त हुए हैं. 

ACB Action in Jhalawar: कोटा ACB टीमों की 11 ठिकानों पर छापेमारी, सर्चिंग में धनकुबेर निकला अधिकारी दंपत्ति

Kota ACB Action in Jhalawar: जिले में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में एक सरकारी अधिकारी दंपत्ति के यहां छापा मार कार्रवाई शुरू की. जिसमें आरोपी दंपतियों के ठिकानों से करोड़ों रुपए की अधिक परिसंपत्तियों का खुलासा हुआ है. ACB के अधिकारियों ने करीब 90 कर्मियों की 11 टीमों के साथ प्रदेश के 11 ठिकानों पर एक साथ कार्यवाही करते हुए दम्पत्ति के ठिकानों से बड़ी मात्रा में बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज भी जप्त किए हैं. जिनकी की कीमत करोड़ों रुपयों में आंकी जा रही.

ACB के अधिकारियों ने 11 ठिकानों पर मारी एक साथ रेड

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को इंटेलिजेंस से इनपुट मिला था, कि कॉपरेटिव विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार रायसिंह मौजावत व उनकी पत्नि झालरापाटन तहसीलदारअस्मिता सिंह ने आय से अधिक बेनामी संपत्ति अर्जित की है, जिसका सत्यापन करवा कर प्रकरण दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक एसीबी कोटा आलोक श्रीवास्तव के सुपर विजन में अनुसंधान अधिकारी के रूप में कोटा के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में एसीबी ब्यूरो की झालावाड़, कोटा, बूंदी ,बारां, जयपुर तथा उदयपुर सहित 11 टीमों का गठन कर शुक्रवार सुबह से ही दंपत्ति के ठिकानों पर तलाशी की कार्यवाही की गई.

6 प्लॉट, 3 आवासीय मकान व फार्म हाउस के दस्तावेज मिले

एसीबी कार्यवाही के दौरान पाया गया, कि दंपत्ति के द्वारा अपनी अवैध आय से विभिन्न शहरों में आवासीय व्यवसायिक ,कृषि भूमि, भूखंडों तथा कीमती आभूषणों में निवेश किया गया है. दंपत्ति के ठिकानों से एसीबी ने जयपुर ,उदयपुर व झालावाड़ में 3 आवासीय मकान, 6 प्लॉट, झालावाड़ में आलीशान फार्म हाउस, कोटा के दर्रा में आमझर पैलेस तथा कुंभलगढ़ में 6.25 बीघा जमीन सहित परिवारजनों तथा रिश्तेदारों के नाम बेनामी संपत्तियों के कई मूल दस्तावेज प्राप्त हुए हैं. जिनकी बाजार में कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है इसके अलावा दंपत्ति के पास से 44 हजार रुपए नगद, 18 लाख रुपए मूल्य के 315 ग्राम सोने के आभूषण तथा 12 लाख रुपए बैंक बैलेंस के रूप में मिले है.

धन कुबेर दम्पति के दो बैंक लॉकर का भी पता चला

 इसके साथ ही 30 लाख रुपए कीमत की 2 लक्जरी कारें, अन्य जगहों पर कुल 30 बीघा जमीन सहित करोड़ो की बेनामी संपत्तियों में निवेश के सबूत मिले है, अपने परिजनों और रिश्तेदारों के नाम से किए थे. एसीबी को इस धन कुबेर दम्पति के दो बैंक लॉकर का भी पता चला है, जिनमें भी बड़ी मात्रा में आभूषण तथा  बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल दंपत्ति के ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- ACB Action in Jhalawar: अधिकारी दंपत्ति के आवास और कार्यालय पर ACB की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मिला था इनपुट

बता दें कि अस्मिता सिंह झालरापाटन तहसील में तहसीलदार पद पर कार्यरत है. वहीं उनके पति रायसिंह मौजावत के पास भूमि विकास बैंक झालावाड़ के एमडी पद का अतिरिक्त प्रभार भी है. दोनों अधिकारियों के पास आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की जानकारी मिल रही थी, जिसकी छापेमारी में यह है अधिकारी दंपत्ति धन कूबेर के तौर पर सामने आई है.

Trending news