जालोर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक संपन्न, ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में ये टीमें रहीं विजेता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1356972

जालोर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक संपन्न, ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में ये टीमें रहीं विजेता

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 के तहत जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर शनिवार को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.

जालोर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक संपन्न.

Sanchor: जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 के तहत जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर शनिवार को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. जिसमें ब्लॉक स्तर पर हॉकी,टेनिस बॉल क्रिकेट, खो खो,वॉलीबॉल,शूटिंग बॉल और कबड्डी की विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं, खेलों के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले भामाशाहों, शारीरिक शिक्षकों,प्रधानाचार्यों, मैच निर्णायकों का भी सम्मान किया गया. समापन कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई. साथ ही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, निरोगी राजस्थान अभियान, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना सहित राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में गीत लघु नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई.

सांचौर में श्रम मंत्री ने विजेताओं को किया सम्मानित
सांचौर ब्लॉक के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने भाग लेते हुए विजेता टीमों का पुरुस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मान किया. इस अवसर पर श्रम राज्य मंत्री ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलो को राज्य सरकार की अनुपम पहल बताते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

जालोर ब्लॉक के खेलों का समापन समारोह जिला कलेक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में संपन्न हुआ. जिसमे विजेता टीमों द्वारा मार्च पास्ट कर मंच को सलामी दी गई. कार्यक्रम के दौरान रेवत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय एवं वंदना विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक लोक गीतों पर प्रस्तुति,कालबेलिया नृत्य और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर लघु नाटिका का प्रदर्शन भी किया गया। जिला कलेक्टर निशांत जैन ने विजताओ को बधाई देते हुए जीवन में सदैव हर क्षेत्र में एक्सीलेंस को हासिल करने के लिए प्रेरित करते हुए बच्चो का मनोबल बढ़ाया.

इस अवसर पर जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग,आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित,पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, सीईओ संजय वासु,उपखंड अधिकारी दिनेश चंद धाकड़,क्रीड़ा परिषद सदस्य पुखराज मेघवाल,विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी सहित शिक्षा विभाग के कार्मिक एवं खिलाड़ी मौदूज रहे. भामाशाह लक्ष्मी नारायण अग्रवाल की तरफ से समारोह में पुरुस्कार वितरण करवाए गए. मंच संचालन नरपत आर्य द्वारा किया गया.

ये टीम रही विजेता
कबड्डी पुरुष वर्ग में भोरड़ा,ओडवाड़ा, डाबली, पूरण,करड़ा,भागलभीम, वाडा नया,राजीव नगर, पमाना और डूंगरी की टीम विजेता रही. कबड्डी महिला वर्ग में निम्बला, समतीपुरा, डाबली,वासडाधनजी, करड़ा,पुनासा,सेवड़ी, पांचला, मेडा जागीर और भीमगुड़ा की टीम विजेता रही. हॉकी पुरुष वर्ग में पादरली,रायपुरिया, तिलोडा,पुनक कलां, चितरोडी, दांतिवास, दांता,मेडा जागीर और रामपुर की टीम विजेता रही. हॉकी महिला वर्ग में दयालपुरा,रायपुरिया, तिलोडा तवाव,रानीवाड़ा, खानुपर, कूड़ा और बावरला की टीम विजेता रही. वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में कवराड़ा, वादनवाडी,डाबली, सवीधर,कोडका,फगुतारा,भालनी,कोटड़ा, पमाना और सेचावा की टीम विजेता रही. वॉलीबॉल महिला वर्ग में चांदराई, चूरा,डांगरा,राजीकावास,जोडवास, पूनासा,कावतरा, लाछीवाड़ा, खारा और सुथड़ी की टीम विजेता रही.

टेनिस बॉल क्रिकेट पुरुष वर्ग में हरजी,बागरा,उम्मेदाबाद,जसवंतपुरा, करवाड़ा,वाडाभाडवी, सेडिया, अरणाय की टीम विजेता रही टेनिस बॉल क्रिकेट महिला वर्ग में चांदराई, सांकरणा, चौराऊ,सावीधर,मैत्रीवाडा,लाछीवाड़ा,पहाड़पुर और केछाला की टीम विजेता रही. शूटिंग बॉल(पुरुष) में हरजी , आकोली,सायला, सांदूर,दांतीवास,भालनी, भाटीप,खारा और सिवाड़ा की टीम विजेता रही.खो-खो(महिला) में अजीतपुरा, सामतीपुरा,सायला, बूगांव,रानीवाड़ा कला, थोबाऊ, लाखनी,सरनाऊ,खारा और डूंगरी की टीम विजेता रही.

Reporter- Akhilesh Sharma

ये भी पढ़ें- नीमकाथानाः पीसीसी सदस्य बनाए जानें पर विधायक आवास पर की आतिशबाजी, मिठाई खिलाकर जताई खुशी

 

 

Trending news