Jalore News: सांचोर में पालिका की बैठक में हंगामा, फाड़ दी गईं बजट की प्रतियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1572768

Jalore News: सांचोर में पालिका की बैठक में हंगामा, फाड़ दी गईं बजट की प्रतियां

राजस्थान में जालोर के सांचोर में नगर पालिका द्वारा बजट को लेकर बुलाई गई बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. इस दौरान पार्षदों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बैठक में बजट की प्रतियां फाड़ दी. पार्षदों का कहना है कि इस बैठक में शहर के विकास को लेकर कुछ भी नहीं है. 

Jalore News: सांचोर में पालिका की बैठक में हंगामा, फाड़ दी गईं बजट की प्रतियां

Sanchore, Jalore News: खबर जालोर ज़िले के सांचोर से है, जहां पर नगर पालिका द्वारा बजट को लेकर बुलाई गई बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. इस दौरान पार्षदों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर बैठक में बजट की प्रतियां फाड़ दी. पार्षदों का कहना है कि इस बैठक में शहर के विकास को लेकर कुछ भी नहीं है. 

आपको बता दें कि पालिका पालिकाध्यक्ष नरेश सेठ की अध्यक्षता में शुरू हुई. जैसे ही बैठक शुरू हुई तो कांग्रेस पार्षद बीरबल बिश्नोई ने पिछली बैठक की कार्रवाई का विवरण मांगा, लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों के पास नहीं था. जिस पर पार्षद बीरबल बिश्नोई, विक्रम ग्वारिया, दिलीप राठी, हरिश परमार और सुरेश माहेश्वरी हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए. 

यह भी पढे़ं- राजस्थान का वो इलाका जो किसी नक्शे में नहीं है, जानिए इन 300 घरों का रहस्य

 

इन पार्षदों ने नगर पालिका के अधिकारी और कार्मिकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया. पार्षदों को शांत करवाते हुए नगर पालिका के ईओ श्रवण जाट ने बताया कि पिछली बैठक के दौरान ईओ हरिश्चंद गहलोत थे जो रिटायर हो चुके हैं और मेरे को इस मामले की जानकारी नहीं है. जिस पर पार्षदों ने कहा कि पालिका की जब बैठक बुलाओ गई तो आप बिना तैयारी बजट की बैठक में आए ही क्यों. 

भाजपा पार्षद विक्रम गवारिया ने लगाया आरोप
भाजपा पार्षद विक्रम गवारिया ने नगर पालिका आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. किसी भी काम को निकलवाने के पैसे देने पड़ते हैं. बिना पैसे कोई काम नहीं होते हैं. वहीं, आरटीआई के तहत पार्षदों द्वारा मांगी गई सूचना भी अभी तक नहीं दी जा रही है. आरटीआई के तहत सूचना देने से कार्मिक इस लिए डर रहे हैं कि उनके द्वारा काले कारनामे और किए गये भारी भ्रष्टाचार किया गया है. पूर्व उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष दिलीप राठी ने कहा कि नगर पालिका की बैठक को बिना जानकारी के निरस्त कर दिया और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं की गई.

बजट की प्रतियां फाड़ीं
इसके अलावा आपको बता दें कि इस बैठक में पिछली बैठक की प्रोसेडिंग नहीं मिलने के कारण कांग्रेस के साथ भाजपा पार्षदों ने आक्रोश जताते हुए वर्तमान बजट की प्रतियों को फाड़ कर चेयरमैन नरेश सेठ की टेबल पर फेंक दी. इसके बाद पार्षदों ने बताया कि पिछली बैठक जोनल के कार्य के अनुमोदन को लेकर थी, लेकिन हंगामे के चलते बैठक को बीच में छोड़कर अधिकारी बाहर चले गए थे. जिसके बाद नगर पालिका के कार्मिकों ने बैठक को बिना किसी पार्षदों को सूचना दिए ही निरस्त कर दी. उसके कारण इस बार भी बैठक के शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया.

ये रहे उपस्थित
नगर पालिका की इस बैठक में पालिका उपाध्यक्ष हीरा राम देवासी, वोहताराम चौधरी, पवनराज जीनगर, हंजारीराम, श्रवण कुमार सोनी, प्रवीण राणा, मोहन लाल, दिनेश वैष्णव, रमेश बाबर, निर्मला बिश्नोई और चंदा देवी सहित कई पार्षद मौजूद रहे.

Trending news