Rajasthan vidhan sabha chunav: राजस्थान में यहां हो रहा है मतदान का बहिष्कार, जानिए क्या है कारण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1977701

Rajasthan vidhan sabha chunav: राजस्थान में यहां हो रहा है मतदान का बहिष्कार, जानिए क्या है कारण

Rajasthan vidhan sabha chunav: राजस्थान में चुनाव प्रकिया जारी है. इस बीच यहां से चुनाव बहिष्कार की बड़ी खबर सामने आई है.

Rajasthan vidhan sabha chunav: राजस्थान में यहां हो रहा है मतदान का बहिष्कार, जानिए क्या है कारण

Rajasthan vidhan sabha chunav: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग प्रकिया जारी है. इस बीच जैसलमेर से एक बड़ी खबर सामने आई है.

जैसलमेर के तेजमालता गांव में बूथ नंबर 369 पर मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटौती व वोल्टेज समस्या से परेशान हैं. पिछले दिनों जैसलमेर विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देखकर मतदान बहिष्कार की उन्होंने चेतावनी भी दी थी.

बता दें मतदान बूथ पर 985 में अभी तक एक भी ग्रामीण वोट डालने नहीं पहुंचा है. इसको लेकर पंचायत समिति फतेहगढ़ के प्रधान जनकसिंह भाटी ने जानकारी दी है.

राजस्थान में जिलेवार मतदान प्रतिशत

अजमेर- 9.04%
अलवर- 9.95%
बांसवाड़ा- 10.18%
बारां- 12.97%
बाड़मेर- 7.90%
भरतपुर- 10.80%
भीलवाड़ा- 9.24%
बीकानेर- 9.71% 
बूंदी- 10.38% 
चित्तौड़गढ़- 9.27%
चूरू- 10.34% 
दौसा- 8.93% 
धौलपुर- 6.76%
गंगानगर- 11.84% 
हनुमानगढ़- 12.01% 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: 4 लाख नौकरियां, 12वीं तक मुफ्त शिक्षा,400 का सिलेंडर, जानें और क्या है कांग्रेस के वादें

ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी

Trending news