तोहफा: जैसलमेर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए RTDC ने दी हेलीकॉप्टर जॉयराइड की सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1503876

तोहफा: जैसलमेर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए RTDC ने दी हेलीकॉप्टर जॉयराइड की सौगात

Jaisalmer News: जैसलमेर जिले मे कोरोना काल के बाद पर्यटन क्षेत्र में पहले से ही उछाल है लेकिन अब और भी बढ़ाने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम अपनी तैयारी कर रहा है. पर्यटकों को नया अनुभव देने के लिए आज से जैसलमेर के सम में हेलीकॉप्टर जौयराइड आरंभ करने जा रहे हैं. 

तोहफा: जैसलमेर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए RTDC ने दी हेलीकॉप्टर जॉयराइड की सौगात

Jaisalmer: जैसलमेर जिले मे कोरोना काल के बाद पर्यटन क्षेत्र में पहले से ही उछाल है लेकिन अब और भी बढ़ाने के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम अपनी तैयारी कर रहा है. पर्यटकों को नया अनुभव देने के लिए आज से जैसलमेर के सम में हेलीकॉप्टर जौयराइड आरंभ करने जा रहे हैं. जैसलमेर के सम गांव स्थित सम ढाणी, में हो रहे इस हेलीकॉप्टर राइड के लिए प्रति व्यक्ति सात हजार रुपए किराया रखा गया है.

राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह वर्चुअल माध्यम से आज शुभारम्भ करेंगे. जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया की राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा के उद्देश्य से आरटीडीसी की ओर से हेलीकॉप्टर जॉयराइड की पहल जैसलमेर से की जा रही हैं. इससे निश्चित रुप से जैसलमेर के टूरिज्म में बढ़ावा मिलेगा.

जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि इससे पर्यटकों को जैसलमेर के नैसर्गिक सौन्दर्य को आसमान से निहारने का मौका मिल सकेगा, वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे. इस अवसर पर पर्यटन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा, आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद एवं जैसलमेर विधायक रूपाराम, जिला कलेक्टर टीना डाबी, हेलीकॉप्टर जॉयराइड की ट्रायल रन के लिए जैसलमेर में मौजूद रहेंगे.

Trending news