आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इस पक्षी घर का उद्घाटन किया गया. राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल ने कहा कि मुख्य अभियंता की पहल पर बिजलीघर में पक्षियों के लिए बनाया गया.
Trending Photos
Jaisalmer : राजस्थान के जैसलमेर के रामगढ़ के गैस तापीय विद्युत गृह की आवासीय कॉलोनी में नवनिर्मित पक्षी गृह का उद्घाटन राज्य महिला आयोग की सदस्या और पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने किया.
इस पक्षी घर का निर्माण विद्युत गृह के मुख्य अभियंता शैलेश सदावत और उनकी पूरी टीम ने करवाया है. पक्षी घर में कुल 780 पक्षी घर बने हुए है जिसकी ऊंचाई 60 फुट है.
मुख्य अभियंता शैलेश सदावत ने जानकारी देते बताया कि इंसान अपने लिए सब कुछ करता है लेकिन मूक पशु पक्षियों के लिए करना पूण्य का काम है. उन्होंने कहा कि ऐसा पक्षी घर उदयपुर में बना हुआ देखा था. तब उन्होंने यहां पर भी ऐसा ही पक्षी घर बनाने का निर्णय लिया और आज सभी के सहयोग से ये कार्य पूरा हुआ.
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर इस पक्षी घर का उद्घाटन किया गया. राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल ने कहा कि मुख्य अभियंता की पहल पर बिजलीघर में पक्षियों के लिए बनाया गया.
ये पक्षी घर हर मौसम में पक्षियों को राहत प्रदान करेगा. यह आमजन के लिए एक बहुत ही अच्छा सन्देश है. उद्घाटन के मौके पर पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, मुख्य अभियंता शैलेश सदावत, संजय मिश्रा, जी. एल. वर्मा, आर. के. वर्मा, एम. एल. मकवाना, अनिल माथुर सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
रिपोर्टर-शंकरदान
जैसलमेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : Churu : लंपी स्किन संक्रमित गोवंश क्वारंटाइन, हर दिन बढ़ रहे मौत के आंकड़े
ये भी पढ़ें : जयपुर के दूदू और मौजमाबाद लंपी स्किन की दस्तक, बीमारी को लेकर जागरूकता की कमी