Trending Quiz : बीकानेर के अनूपसिंह को औरंगजेब ने किस उपाधि से सम्मानित किया था?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2595745

Trending Quiz : बीकानेर के अनूपसिंह को औरंगजेब ने किस उपाधि से सम्मानित किया था?

Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे, क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब दे पाएंगे.

 

Which title was awarded to Anup Singh of Bikaner by Aurangzeb

General Knowledge Trending Quiz : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - आखिर भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा हाथियों की संख्या पाई जाती है?
जवाब 1 - बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा हाथियों की संख्या कर्नाटक राज्य में पाई जाती है.

सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर वो कौन सा जीव है, जो कभी नहीं मरता, वह हमेशा जिंदा रहता है?
जवाब 2 - बता दें कि जेलिफिश ही वो जीव है, जो कभी नहीं मरती, वह हमेशा जिंदा रहती है. 

सवाल 3 - बताएं आखिर फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, फूलों की रानी चमेली के फूल को कहा जाता है.

सवाल 4 - वह कौन सा देश है जहां इंसानों से ज्यादा कंगारू पाए जाते हैं?
जवाब 4 - बता दें कि ऑस्ट्रेलिया वो देश है, जहां इंसानों से ज्यादा कंगारू पाए जाते हैं.

सवाल 5 - बताएं आखिर सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब 5 - सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन असम में होता है.

सवाल 6 - बताएं आखिर तिरंगे पर अशोक चक्र किसने लगवाया था?
जवाब 6 - दरअसल, विनायक दामोदर सावरकर, जो एक भारतीय राजनीतिज्ञ, कार्यकर्ता और लेखक भी थे, जिन्हें आज वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है, उन्ही के प्रस्ताव से तिरंगे पर अशोक चक्र लगया गया था.

सवाल 7 -  आखिर, बीकानेर के अनूपसिंह को औरंगजेब ने किस उपाधि से सम्मानित किया था?
जवाब 7 -  दरअसल, बीकानेर के अनूप सिंह को औरंगजेब ने 'माही मरातव' उपाधि से नवाजा गया.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद. आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news