Jaipur Airport News: मौसम खराब होने की वजह से शुक्रवार को अमृतसर और लखनऊ की 3 फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया. तीनों डायवर्ट फ्लाइट्स इंटरनेशनल थी. ऐसे में यात्रियों को घंटों परेशान होना पड़ा.
Trending Photos
Rajasthan News: उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट्स पर इन दिनों कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. आज अमृतसर और लखनऊ एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते फ्लाइट्स की लैंडिंग नहीं हो सकी. इस कारण इन शहरों की फ्लाइट्स को जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया. इनमें एक फ्लाइट लखनऊ जा रही थी, जबकि दो फ्लाइट अमृतसर जाने वाली थी. तीनों फ्लाइट्स इंटरनेशनल थी, जो कि डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची.
इनमें इंडिगो की एक फ्लाइट दमाम से लखनऊ जा रही थी, जबकि दो अन्य फ्लाइट्स अमृतसर जाने वाली थी. इनमें एक एयर इंडिया की फ्लाइट बर्मिंघम से अमृतसर जा रही थी, जबकि दूसरी एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से अमृतसर जा रही थी. जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्जन के करीब 2 घंटे बाद इंडिगो की लखनऊ और एयर इंडिया की फ्लाइट अमृतसर वापस लौट गई, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से अमृतसर की फ्लाइट जयपुर में अटक गई. इस फ्लाइट के पायलटों का ड्यूटी टाइम पूरा होने के बाद उन्होंने विमान छोड़ दिया. इस कारण यात्री जयपुर एयरपोर्ट पर कई घंटे तक परेशान होते रहे.
ये फ्लाइट्स हुई जयपुर डायवर्ट
इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-98 जयपुर डायवर्ट हुई. यह फ्लाइट दमाम से लखनऊ जा रही थी. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX- 138 जयपुर डायवर्ट हुई. यह फ्लाइट शारजाह से अमृतसर जा रही थी. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-118 जयपुर डायवर्ट हुई. यह फ्लाइट बर्मिंघम से अमृतसर जा रही थी.
रिपोर्टर- काशीराम चौधरी
ये भी पढ़ें- राजस्थान में और तीखे होंगे सर्दी के तेवर ! इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!