SI Recruitment Exam 2021: एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट की सुनवाई आज, जानें क्या हैं उम्मीदवारों की मांगें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2611583

SI Recruitment Exam 2021: एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट की सुनवाई आज, जानें क्या हैं उम्मीदवारों की मांगें

SI Recruitment Exam 2021: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. इस मामले में अब बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली है. यह परीक्षा राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी. हालांकि, परीक्षा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के कारण यह मामला विवादास्पद हो गया है. अब हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई में इस मामले की जांच की जाएगी और भविष्य की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा.
 

SI Recruitment Exam
HC Hearing Paper Leak Case: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 का मामला लगातार सुर्खियों में है, खासकर पेपर लीक से जुड़े मामले में लगातार सुनवाई को लेकर. विपक्ष के साथ-साथ भाजपा के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी इस मुद्दे को उठा रहे हैं. इस मामले में बुधवार का दिन महत्वपूर्ण है, क्योंकि हाईकोर्ट की एकलपीठ और खंडपीठ में इससे जुड़े विभिन्न मामलों पर सुनवाई होगी. यह सुनवाई इस मामले की जांच और भविष्य की कार्रवाई का निर्णय लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

 

पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष भजनलाल सरकार पर हमलावर है, जबकि भाजपा के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. मीणा ने तो यहां तक दावा किया है कि एसआई पद पर फर्जी तरीके से नियुक्त लोगों की संख्या 300 तक पहुंच सकती है.

 

 
जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ में कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई होने वाली है. याचिकाकर्ता ने ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर्स (एसआई) के वेतन पर रोक लगाने की मांग की है. इस महत्वपूर्ण याचिका में अधिवक्ता हरेंद्र नील पैरवी करेंगे. यह मामला राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक से जुड़ा हुआ है, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ काटेगा उधम, 8 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, ओले भी गिरेगा, IMD ने जारी किया अलर्ट 

 
 
 
 
राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है. मुख्य न्यायाधीश एम. एम. श्रीवास्तव की खंडपीठ में ट्रेनी एसआई की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई होने वाली है. ट्रेनी एसआई ने एकलपीठ के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें उनकी ट्रेनिंग पर रोक लगाई गई थी. यह मामला राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक से जुड़ा हुआ है, जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं. इस मामले में ट्रेनी एसआई की याचिका पर सुनवाई के बाद आगे की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा.

 

 
हाईकोर्ट की एकलपीठ ने पहले ट्रेनी एसआई की फील्ड ट्रेनिंग पर रोक लगाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद सभी ट्रेनी एसआई को उनके संबंधित जिलों से बुलाकर पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए थे. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि हाईकोर्ट की एकलपीठ और खंडपीठ में होने वाली सुनवाई के क्या नतीजे निकलते हैं. इस मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने पहले भी स्टेटस को बनाए रखने का निर्देश दिया था. अब आगे की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा.

Trending news