Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है. नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण बुधवार शाम कुछ जिलों में बदरा बरसे. वहीं, आज भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिसका असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. दिन में धूप खिलने के बाद शाम होते-होते मौसम ठंडा हो जाता है. वहीं, बुधवार शाम को प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. भरतपुर में सबसे ज्यादा 17 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कुछ इलाकों हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है, जिससे ठंड बढ़ेगी.
मावठ की बारिश रबी फसलों के लिए फायदेमंद
बीते दिन नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दिया. दिन में धूप खिलने के बाद शाम होते-होते मौसम बदला गया. शाम होते ही तिंवरी क्षेत्र में घने बादल छा गए. बादलों से किसानों में फिर मावठ की उम्मीद जगी. मावठ की बारिश रबी फसलों के लिए फायदेमंद है. तिंवरी क्षेत्र में हजारों हेक्टेयर रकबे में रबी फसलें खड़ी है. तिंवरी-मथानिया क्षेत्र कृषि बेल्ट है.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की मानें, तो आज 23 जनवरी को भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज सकती है. वहीं, भरतपुर, धौलपुर, करौली में घना कोहरा पड़ने के आसार है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि, 24 जनवरी के बाद से 29 जनवरी तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. किसी भी जिले के लिए किसी भी तरह का अलर्ट नहीं जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- जयपुर जंक्शन पर नहीं मिलेगी ट्रेन ! करीब 2 माह 8 ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!