Rajasthan Weather Update: राजस्थान में और तीखे होंगे सर्दी के तेवर ! इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2595810

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में और तीखे होंगे सर्दी के तेवर ! इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी का असर बरकरार है. वहीं, आने वाले दिनों में सर्दी का प्रकोप और बढ़ेगा. दरअसल, 10 और 11 जनवरी को कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. ऐसे में ठंड और बढ़ेगी.

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में सर्दी का प्रकोप जारी है. सर्दी के तीखे तेवरों ने आमजन को खासा प्रभावित किया है. सुबह देर तक लोग कंबलों में दुबक कर बैठे रहते हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने 10 और 11 जनवरी को कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. ऐसे में ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा. साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. 

फतेहपुर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. हालांकि, दिन में हल्की धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत मिली. आसमान में हल्के बादल छाए रहने के बावजूद धूप की गर्माहट ने ठिठुरन भरी सर्दी से बचाव हुआ. 

गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए लोग
वहीं, सर्दी के बढ़ते असर के चलते लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए. चौराहों और गलियों में चाय-पानी की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई. लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते हुए नजर आए. दुकानदारों के अनुसार, सर्दी के चलते चाय और गर्म पेय पदार्थों की मांग में तेजी आई है. 

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल कैमल फेस्टिवल में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, बांधी 2025 फीट लंबी पगड़ी 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news