Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी बरकरार है और बीते 24 घंटे में कुछ जगहों पर तापमान 3-4 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सीकर में 3.5 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी बरकरार है और बीते 24 घंटे में कुछ स्थानों पर तापमान 3-4 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार रविवार यानी आज सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे में न्यूनतम तापमान सीकर में 3.5 डिग्री रहा.
यह भी पढ़ें- 1947 के बाद आज भी बड़ी चौपड़ पर परंपरा कायम, कांग्रेस-बीजेपी ने किया झंडारोहण
वहीं चूरू में 3.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.6 डिग्री, पिलानी में 5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ व अलवर में 5.1 डिग्री, डबोक में 5.7 डिगी, वनस्थली व बीकानेर में 6.2 डिग्री, कोटा में 6.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा.
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24.8 डिग्री व 8 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क व सामान्य रहने का अनुमान लगाया है. मौसम विशेषज्ञों ने राजस्थान में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी का भी अनुमान जताया है.
प्रदेश के सभी शहरों में शनिवार को दिनभर आसमान साफ रहा. सर्द हवाएं चलने से जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर, बारां, सिरोही, हनुमानगढ़, अलवर में दिन में भी ठंडक रही.
शनिवार को प्रदेश के मुख्य जिलों का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री, सीकर में 21.5, अलवर में 22, उदयपुर में 22.4, बारां में 22.6, हनुमानगढ़ में 23.7, सिरोही में 19.9 और कोटा में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 25.5, जोधपुर, बीकानेर में 25.8, बाड़मेर में 27.4, अजमेर में 24.9, डूंगरपुर में 26.3 और जालोर में 26.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ.