Rajasthan News: राजस्थान से महाकुंभ के लिए विशेष फ्लाइट होगी संचालित, 5 ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2569510

Rajasthan News: राजस्थान से महाकुंभ के लिए विशेष फ्लाइट होगी संचालित, 5 ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी

Special Arrangements for Maha Kumbh: प्रयागराज में जनवरी और फरवरी में होने वाले महाकुंभ को लेकर रेलवे प्रशासन और एयरपोर्ट प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. यात्रियों को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है. रेलवे प्रशासन ने फिलहाल 5 ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसी तरह एक फ्लाइट भी प्रयागराज के लिए शुरू होगी. यह रिपोर्ट देखिए.

Rajasthan News: राजस्थान से महाकुंभ के लिए विशेष फ्लाइट होगी संचालित, 5 ट्रेनों का शेड्यूल भी जारी

Rajasthan News: महाकुंभ की तैयारी शुरू हो गई है और रेलवे प्रशासन ने इसके लिए विशेष इंतजाम किए हैं. रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा, जिनमें से कई जयपुर होकर गुजरेंगी. रेलवे प्रशासन ने 5 ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, एक कुंभ स्पेशल फ्लाइट भी संचालित की जाएगी, जो हर शुक्रवार को जयपुर से उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट यात्रियों को महाकुंभ में शामिल होने का अवसर प्रदान करेगी.

 

महाकुंभ मेले में यात्रियों को पहुंचाने के लिए रेलवे प्रशासन ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं. महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में होगा, जो कि जनवरी के दूसरे सप्ताह से फरवरी के अंत तक होगा. उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा 2 ट्रेनों का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है. वहीं अब पश्चिम रेलवे ने भी अपनी 5 ट्रेनों का संचालन शेड्यूल जारी किया है. खास बात यह है कि ये सभी ट्रेनें भी उत्तर-पश्चिम रेलवे के स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. ज्यादातर ट्रेनें जयपुर जंक्शन होते हुए संचालित होंगी. इस तरह से जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों के श्रद्धालुओं काे इन ट्रेनों का लाभ मिल सकेगा.

 

महाकुंभ के लिए ये ट्रेनें होंगी संचालित
- 09609/09610 उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर स्पेशल होगी संचालित

- उदयपुर सिटी से 19 जनवरी दोपहर 1 बजे, जयपुर से रात 9:10 बजे जाएगी धनबाद
- धनबाद से 20 जनवरी रात 11 बजे चलेगी

- बीच में भीलवाडा, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से गुजरेगी

- 04811/04812 बाडमेर-बरौनी-बाडमेर स्पेशल चलेगी
- बाडमेर से 19 जनवरी शाम 5:30 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 3:30 बजे जयपुर से जाएगी

- बरौनी से 21 जनवरी को सुबह 10:55 बजे चलेगी
- बालोतरा, जोधपुर, मेडता रोड, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से गुजरेगी

- 09413/09414 साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल

- साबरमती से 16 जनवरी, 5,9,14 व 18 फरवरी को सुबह 11 बजे चलेगी
- बनारस से 17 जनवरी, 6, 10,15 व 19 फरवरी को शाम 7:30 बजे चलेगी

- आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी

- 09555/09556 भावनगर टर्मिनस-बनारस-भावनगर टर्मिनस
- भावनगर से 22 जनवरी, 16 व 20 फरवरी को चलेगी

- बनारस से 23 जनवरी, 17 व 21 फरवरी को चलेगी
- आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी

- 09421/09422 साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल

- साबरमती से 19, 21 व 26 जनवरी को सुबह 10:25 बजे चलेगी
- बनारस से 20, 24 व 27 जनवरी को शाम 7:30 बजे चलेगी

- आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी

- 09537/09538 राजकोट-बनारस-राजकोट मेला स्पेशल
- राजकोट से 6, 15 व 19 फरवरी को सुबह 6:05 बजे चलेगी

- बनारस से 7,16 व 20 फरवरी को शाम 7:30 बजे चलेगी
- आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी

- 09591/09592 बेरावल-बनारस-बेरावल मेला स्पेशल चलेगी

- बेरावल से 22 फरवरी को रात 10:20 बजे होगी रवाना.
- बनारस से 24 फरवरी को शाम 7:30 बजे होगी रवाना.

- आबूरोड, फालना, मारवाड जं., अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर से जाएगी

 

बड़ी बात यह है कि इस बार जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट भी संचालित होगी. सरकारी विमानन कम्पनी अलायंस एयर जयपुर से प्रयागराज के लिए फ्लाइट संचालित करेगी. हालांकि प्रयागराज से जयपुर के लिए वापसी में कोई सीधी फ्लाइट नहीं होगी. वापसी में यात्रियों को दिल्ली होकर जयपुर पहुंचना होगा.

यह होगी महाकुंभ स्पेशल फ्लाइट

- फ्लाइट 9I-322 जयपुर से शाम 6:05 बजे होगी रवाना
- शाम 7:55 बजे फ्लाइट पहुंचेगी प्रयागराज एयरपोर्ट

- 10 जनवरी से 21 फरवरी तक संचालित होगी यह फ्लाइट
- सप्ताह में मात्र 1 दिन हर शुक्रवार को होगी संचालित

उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन ने अभी तक केवल 2 ट्रेनों के संचालन का ही शेड्यूल जारी किया है, लेकिन माना जा रहा है कि आगामी दिनों में और भी ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है. वहीं प्रयागराज रूट की अन्य नियमित ट्रेनों में कोच बढ़ाकर भी यात्रियों को महाकुंभ में स्नान के लिए राहत दी जा सकती है.

 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा... 
 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन एलपीजी गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...
 

ये भी पढ़ें-Jaipur Petrol Pump Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप पर कैसे हुआ भयंकर ब्लास्ट, जिसमें जिंदा जले कई लोग, 35 लोग जूझ रहे मौत से जंग. पढ़ें सब कुछ...

 

ये भी पढ़ें-Ajmer Petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप में भीषण आग, दर्जनों वाहन जले, कई लोग झुलसे

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news