Jaipur News: कांग्रेस के विरोध पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रस पर पलटवार करते हुए निशाना साधा. कई दिनों से कांग्रेस, यूथ कांग्रेस व NSUI भाजपा द्वारा भीमराव अंबेडकर के अपमान करने की बात को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही थी.
Trending Photos
मंत्री खर्रा ने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भारत रत्न की उपाधि दे दी गई. लेकिन बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न देने का कांग्रेस पार्टी को ख्याल भी नहीं आया. कांग्रेस के कई नेताओं के नाम से देश भर में स्मारक बनाए गए लेकिन बाबा साहब अंबेडकर के नाम अंबेडकर के नाम से कांग्रेस ने एक भी स्मार्क नहीं बनवाया. इस तरह के कृत्य शुरू से ही कांग्रेस करके बाबा साहब को अपमानित करती रही है.