Jaipur News: हाइवे पर बढ़ते हादसों के चलते स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, बोले- तैनात होंगी 100 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2569815

Jaipur News: हाइवे पर बढ़ते हादसों के चलते स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, बोले- तैनात होंगी 100 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस

Jaipur News: राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को जिला अस्पताल श्रीजवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. चिकित्सा व्यवस्थाऐं देखी एवं वार्डों का भ्रमण कर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी एवं उनको जिला अस्पताल में मिल रही निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली एवं पूरा फीडबेक लिया.

Jaipur News: हाइवे पर बढ़ते हादसों के चलते स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, बोले- तैनात होंगी 100 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस
Jaipur News: राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्रसिंह खींवसर ने अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को जिला अस्पताल श्रीजवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. चिकित्सा व्यवस्थाऐं देखी एवं वार्डों का भ्रमण कर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी एवं उनको जिला अस्पताल में मिल रही निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली एवं पूरा फीडबेक लिया.
 

उन्होंने ट्रोमा सेन्टर की चिकित्सा व्यवस्था को भी देखा एवं निर्देश दिये कि यहां पर मरीज को तत्काल चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जावें. चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल के सर्जिकल वार्ड, मेडिकल वार्ड के साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट का भी भ्रमण कर चिकित्सा व्यवस्थाऐं देखी एवं वहां भर्ती मरीजों से भी उनको मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की उनसे जानकारी ली.
 

मरीजों ने बताया कि उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल रहा है. इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्दनसिंह तंवर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार पालीवाल साथ में थे.

 
चिकित्सा मंत्री ने जिला अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं के बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली एवं निर्देश दिये कि यहां आने वाले हर मरीज को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का पूरा लाभ दिया जावे एवं चिकित्सक सेवा भावना से मरीज का उपचार करें, यह सुनिश्चित करें.
 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीध्र ही चिकित्सकों की भर्ती करने जा रही है एवं आने वाले समय में जैसलमेर-बाडमेर को विशेष रूप से चिकित्सक उपलब्घ करवाये जायेगें. उन्होंने कहा कि पोकरण व जैसलमेर के बीच में एक करोड़ रूपये लागत की एएलएस एम्बुलेंस शीध्र ही उपलब्ध करवा दी जावेगी, ताकि सडक मार्ग में दुर्धटना होने पर यह एम्बुलेंस बहुत ही उपचार के लिए कारगर सिद्ध होगी. जैसलमेर विधायक श्री छोटूसिंह भाटी ने जैसलमेर में चिकित्सकों के साथ ही पैरामेडिकल के पद जो रिक्त है, उनको भी भरवाने के सम्बन्ध में बात कही.
 
मंत्री ने कहा कि हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं के चलते जल्द ही जैसलमेर में एक और राजस्थान में कुल 100 अत्याधुनिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एम्बुलेंस तैनात होंगी. यह प्रक्रिया अगले दो-तीन दिनों में ही शुरू करा दी जाएगी. जैसलमेर सहित पूरे राजस्थान में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की कमी को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है.

Trending news