Alwar News: आईटीबीपी जवान रविंद्र यादव का हृदय गति रुकने से निधन हो गया. शिवपुरी में तैनात रविंद्र हाल ही में बेटे के कुएं पूजन समारोह में शामिल हुए थे. पार्थिव शरीर तिरंगा यात्रा के साथ उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.
Trending Photos
Rajasthan News: आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान रविंद्र यादव का शनिवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया. शिवपुरी में तैनात रविंद्र यादव ने आईटीबीपी में लगभग 5 वर्षों तक सेवा दी थी. उनकी मौत की खबर से परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
ड्यूटी पर लौटने के बाद हुआ हादसा
रविंद्र यादव 19 जनवरी को अपने बेटे के कुएं पूजन समारोह में शामिल होने के लिए गांव आए थे. यह कार्यक्रम उनके परिवार के लिए खास था, क्योंकि रविंद्र का बेटा उनका इकलौता संतान है. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद 22 जनवरी को वे अपनी ड्यूटी पर वापस लौट गए. लेकिन कुछ ही दिनों बाद, हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई.
नीमराना थाने पर रखा गया पार्थिव शरीर
रविंद्र यादव का पार्थिव शरीर फिलहाल नीमराना थाने पर रखा गया है. जैसे ही उनकी मौत की खबर गांव में पहुंची, स्थानीय निवासियों की भीड़ थाने पर जुटने लगी. लोग शोक प्रकट करने के साथ ही उनके अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुट गए.
गांव में निकलेगी तिरंगा यात्रा
रविंद्र यादव के पार्थिव शरीर को तिरंगा यात्रा के साथ उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा. यह यात्रा लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान ग्रामीण और परिजन देशभक्ति के नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई देंगे.
देश के लिए समर्पित एक सपूत
रविंद्र यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा. उनकी शहादत से गांव और परिवार ने एक सच्चा देशभक्त खो दिया है.
ये भी पढ़ें-