Rajasthan News: फर्जी डिग्रियां बनाने वाली गंग का पर्दाफाश, जयपुर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में फेक डॉक्यूमेंट्स किए जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2478190

Rajasthan News: फर्जी डिग्रियां बनाने वाली गंग का पर्दाफाश, जयपुर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी संख्या में फेक डॉक्यूमेंट्स किए जब्त

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर पुलिस ने गुरुवार को राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई की. कार्रवाई में धांधली और नकल कर फर्जी डिग्री के दम पर सरकारी नौकरी हासिल करने और कराने वाले गिरोहों पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई में कई फर्जी डिग्रियां जब्त की गई. साथ ही 3 आरोपी भी गिरफ्तार हुए. 

Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर पुलिस ने गुरुवार को राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई की. कार्रवाई में धांधली और नकल कर फर्जी डिग्री के दम पर सरकारी नौकरी हासिल करने और कराने वाले गिरोहों पर कार्रवाई की गई. जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में पुलिस ने एक कोचिंग संस्थान और ई-मित्र संचालक के दफ्तर पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में फर्जी डिग्री और मार्कशीट जब्त किए. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अलवर कृषि उपज मंडी बना कपास का हब, यूरोपीय देशों में भी बढ़ी मांग

पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई DCP ईस्ट तेजस्वी गौतम के नेतृत्व में हुई. इस कार्रवाई से जयपुर में फर्जी डिग्री बनाने वाले लोगों में हड़कंप मचा है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने प्रताप नगर स्थित यूनिक एजुकेशन कंसलटेंसी और SSIT सेंटर प्रताप नगर में तलाशी के दौरान कई फर्जी डिग्रियां, किरायेनामे, चेक बुक, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, क्रेडिट कार्ड आदि बरामद किए. पुलिस तलाशी के दौरान जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए. 

 

अलग-अलग कोर्स की डिग्रियां जब्त

पुलिस टीम ने बताया कि छापेमारी में पीजीडीसीए की 96 मार्कशीट, ग्रेजुएशन इन कंप्यूटर साइंस का डिप्लोमा 7, योगा थेरेपी में पीजी डिप्लोमा 66, डिप्लोमा इन योगा 31, BSC सीबीजेड की मार्कशीट 17, BCA की मार्कशीट 18, BSC की मार्कशीट 42, BCOM की मार्कशीट 30, MBA की 12 मार्कशीट और MCA की 6 मार्कशीट मिली है. 

कई डिग्रियों सहित चेक बुक, पासबुक जब्त

इसी के साथ सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के कई कोर्सेज के फर्जी डिग्रियां व मार्कशीट बरामद हुए. साथ ही मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन से जुड़ी कई फर्जी मार्कशीट भी बरामद की गई है. पुलिस को मौके पर फर्जी किरायानामा, चेक बुक, शपथ पत्र, बैंक पासबुक आदि भी बरामद हुए हैं. DCP ईस्ट तेजस्वी गौतम ने बताया कि प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्यों की यूनिवर्सिटी व निजी संस्थाओं से जुड़े फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. साथ ही अभी मामले में आगे की जांच जारी है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने 3 आरोपी विकास मिश्रा, सतनारायण शर्मा, विकास अग्रवाल को हिरासत में लिया है. ई-मित्र व कोचिंग संस्थान की आड़ में तीनों आरोपी बिना परीक्षा फर्जी डिग्रियां लोगों को उपलब्ध कराते थे. छापेमारी में पुलिस ने यहां से बड़ी तादाद में अलग-अलग विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्रियां, माइग्रेशन सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज जब्त किया है.

Trending news