Jaipur News: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डॉक्टरी करने वाले 8 डॉक्टर्स के खिलाफ बड़ा एक्शन, लाइसेंस रद्द
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2505622

Jaipur News: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डॉक्टरी करने वाले 8 डॉक्टर्स के खिलाफ बड़ा एक्शन, लाइसेंस रद्द

राजस्थान में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां 8 डॉक्टर्स ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मेडिकल कौंसिल में रजिस्ट्रेशन कराया था. राजस्थान मेडिकल कौंसिल ने इन डॉक्टर्स के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं.

Jaipur News: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर डॉक्टरी करने वाले 8 डॉक्टर्स के खिलाफ बड़ा एक्शन, लाइसेंस रद्द
Jaipur News: राजस्थान में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां 8 डॉक्टर्स ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मेडिकल कौंसिल में रजिस्ट्रेशन कराया था. राजस्थान मेडिकल कौंसिल ने इन डॉक्टर्स के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. अब इन डॉक्टर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है, जिन पर फर्जी एफएमजीई पासआउट सर्टिफिकेट देने का आरोप है.
 
मेडिकल कौंसिल में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराने का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि राजस्थान मेडिकल कौंसिल पर भी हाल ही में गंभीर आरोप लगे थे. इसके बाद तत्कालीन रजिस्ट्रार को निलंबित करने की कार्रवाई की गई थी. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी खुलासे होंगे और इस मामले में आगे भी कार्रवाई हो सकती है. 
 
 
इन आठ डॉक्टर्स के लाइसेंस किए गए हैं रद्द
राजस्थान मेडिकल कौंसिल ने बड़ा एक्शन लेते हुए 8 डॉक्टर्स - डॉ. शुभम गुर्जर, इंद्रराज सिंह गुर्जर, विजय सैनी, नफीस खान, देवेन्द्र सिंह, सतेन्द्रसिंह गुर्जर, अभिषेक कुमार और शेख आरिफ इकबाल के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. इन डॉक्टर्स ने फर्जी दस्तावेज पेश करके रजिस्ट्रेशन कराया था. राज्य सरकार की जांच कमेटी की सिफारिश पर यह कार्रवाई की गई है.

 
भेजे गए थे दस्तावेज
राजस्थान मेडिकल कौंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. गिरधर गोयल ने खुलासा किया कि फर्जी दस्तावेजों के मामले में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन से रिपोर्ट मिलने के बाद 8 डॉक्टर्स के रजिस्ट्रेशन निरस्त किए गए हैं. डॉ. गोयल ने बताया कि अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने पर काउंसिल आगे भी कार्रवाई करेगी.
 
 

पास करनी होती है एफएमजीई की परीक्षा 
राजस्थान मेडिकल कौंसिल ने बड़ा खुलासा किया है कि आठ डॉक्टर्स ने फर्जी एफएमजीई पासआउट सर्टीफिकेट के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराया था. ये डॉक्टर्स विदेश से एमबीबीएस करने के बाद भारत में अभ्यास करने के लिए एफएमजीई परीक्षा पास करनी थी, लेकिन उन्होंने निर्धारित प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए कूटरचित दस्तावेज तैयार करवाए और रजिस्ट्रेशन करवा लिया. कौंसिल की जांच में ये दस्तावेज फर्जी पाए गए, जिसके चलते आठ चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन को निरस्त कर दिया गया है.
 
 

 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी.राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news