Mangala Pashu Bima Yojana: अपने दुधारू पशुओं का कराएं बीमा..., मंत्री जोराराम कुमावत की पशुपालकों से अपील
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2613877

Mangala Pashu Bima Yojana: अपने दुधारू पशुओं का कराएं बीमा..., मंत्री जोराराम कुमावत की पशुपालकों से अपील

Rajasthan Mangala Pashu Bima Yojana: राजस्थान के पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने प्रदेश के पशुपालकों से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत अपने दुधारू पशुओं का बीमा करवाने की अपील की है.

Minister Joraram Kumawat

Rajasthan News: राज्य के पशुपालन एवं गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने प्रदेशवासियों से अपने दुधारू पशुओं का बीमा करवाने की अपील की है. मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख दुधारू पशुओं का बीमा किया जाएगा. इस योजना की लॉन्चिंग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 13 दिसंबर 2024 को की थी. पहले योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2025 थी, जिसे अब 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के निर्देश पर बीमा पंजीकरण की अवधि बढ़ाई गई है. योजना के तहत 5-5 लाख गाय, भैंस, भेड़ और बकरी, जबकि 1 लाख ऊंटनी का बीमा किया जाएगा. 

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने पशुपालकों से अपील की है कि किसी भी आपदा की स्थिति में पशु की मौत होने पर उन्हें राज्य सरकार द्वारा 40 हजार रुपए का क्लेम दिया जाएगा. आग लगने, सड़क दुर्घटना, आकाशीय बिजली, प्राकृतिक आपदा, जहरीली घास खाने, सर्प या कीड़ा काटने या किसी बीमारी में पशु की मृत्यु होने पर बीमा लाभ मिल सकेगा, जबकि बीमा करवाने के लिए राज्य सरकार पशुपालकों से कोई प्रीमियम राशि नहीं ले रही है. 

पढ़ें जयपुर की एक और अहम खबर

खान प्रमुख सचिव ने ली समीक्षा बैठक
माइंस एवं पेट्रोलियम के प्रमुख सचिव टी. रविकांत ने आज निवेश प्रस्तावों को लेकर समीक्षा बैठक ली. उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान के माइंस एवं पेट्रोलियम से संबंधित निवेश प्रस्तावों का कैटिगराइजेशन करने के साथ ही क्रियान्वयन के माइल स्टोन तय कर दिए गए हैं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को एमओयू करने वाली संस्थाओं से सीधे संपर्क व समन्वय के निर्देश दिए हैं, ताकि निवेशकों को मार्गदर्शन व सहयोग देते हुए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने के समयबद्ध प्रयास हो सके. उन्होंने बताया कि निवेश प्रस्तावों को अमली जामा पहनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. 

टी. रविकांत ने सचिवालय में माइंस व पेट्रोलियम विभाग से संबंधित निवेश प्रस्तावों की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की. राइजिंग राजस्थान के दौरान हस्ताक्षरित विभाग के निवेश प्रस्तावों को ए, बी और सी केटेगरी में वर्गीकृत करते हुए क्रियान्वयन की कार्ययोजना तैयार की गई है. अधिकारियों को ऐसी रणनीति तैयार करने को कहा गया है, जिसमें ए कैटेगरी के प्रस्तावों को पुश करने और बी कैटेगरी प्रस्तावों पर विशेष जोर देने को कहा है, ताकि निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने के सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकें.

ये भी पढ़ें- जयपुर जंक्शन पर नहीं मिलेगी ट्रेन ! करीब 2 माह 8 ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news