Rajasthan Crime: प्लान बनाकर फायरमैन और ड्राइवर ने लगाई 3 फैक्ट्री में आग, की मोटी कमाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2602927

Rajasthan Crime: प्लान बनाकर फायरमैन और ड्राइवर ने लगाई 3 फैक्ट्री में आग, की मोटी कमाई

Rajasthan Crime: जयपुर में स्थाई कर्मचारी के रूप का करने वाले फायरमैन विजय शर्मा और ड्राइवर राहुल यादव दोनों मिलकर पहले आग लगाते और फिर खुद ही बुझाते. इस तरह उन्होंने लाखों रुपये ठगे. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान की राजधानी जयपुर की करधनी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए औद्योगिक क्षेत्र में तीन फैक्ट्री में आग लगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी सरना डूंगर फायर स्टेशन में अस्थाई कर्मचारी के रूप में काम करते हैं. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अस्थाई फायरमैन विजय शर्मा और ड्राइवर राहुल यादव को गिरफ्तार किया है. 

आरोपी फायर स्टेशन से बाइक पर सवार होकर अपने चेहरे को कपड़े से ढककर औद्योगिक क्षेत्र में जाते. इसके बाद सरना डूंगर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में आग लगाकर वापस फायर स्टेशन लौट आते. कंट्रोल रूम से आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर दमकल लेकर आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचाने और आग बुझाने का काम करते. 

आग बुझाने के दौरान दमकल की गाड़ी से जितना डीजल खर्च होता उससे ज्यादा डीजल खर्च होना बताकर डीजल को दमकल की गाड़ी से निकालकर बाहर बेचकर आर्थिक फायदा प्राप्त करते. 

आगजनी की जितनी ज्यादा सूचनाएं प्राप्त होती आरोपियों को उतना ही ज्यादा आर्थिक फायदा होता. पुलिस ने 100 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल दोनों आरोपियों को आईडेंटिफाई किया और रूट तैयार कर उन तक पहुंची. आरोपी अब तक तीन फैक्ट्री में आग लगाकर 21.50 लाख रुपये का नुकसान कर चुके हैं. 

पुलिस पूछताछ सामने आया कि विजय और राहुल संविदा पर नौकरी करते हैं, जिन्होंने ज्यादा रुपये कमाने के लालच दमकल की गाड़ियों में भरे डीजल को बेचने का प्लान बनाया. वहीं, दोनों आग बुझाने में आने जाने में दमकल की गाड़ियों में जितना डीजल खर्च होता है, उससे अधिक डीजल भरवा लेते. इसके बाद वह ज्यादा डीजल को ड्रम या कैन में भर लेते और फिर उसे बेच देते थे और मोटी कमाई करते. फिलहाल आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है. 

Trending news