Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव, बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2603488

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव, बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम शामिल

Delhi Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में राजस्थान के तीन नेताओं को भी शामिल किया गया है, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार करेंगे.

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव,  बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम शामिल

fallbackDelhi Assembly Election: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई केंद्रीय मंत्री सहित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. राजस्थान से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर का नाम भी इस सूची में शामिल है. ये नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार करेंगे.

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें 40 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, भजनलाल शर्मा, प्रेमचंद बैरवा, अलका गुर्जर, अनुराग ठाकुर, हेमा मालिनी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान, पुष्कर सिंह धामी और नायब सिंह सैनी जैसे बड़े नेता शामिल हैं.
 

fallback

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा अनुसूचित जाति समुदाय से आते हैं और दलित वोटों को साध सकते हैं. इसीलिए बीजेपी ने उनका नाम स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया है. वहीं, बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व विधायक अलका गुर्जर को दिल्ली में प्रचार की जिम्मेदारी मिली है. दिल्ली में गुर्जर मतदाताओं को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है.

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखें तय हो गई हैं. 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. दिल्ली चुनाव के लिए 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दिल्ली में 83 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 71 लाख से अधिक महिला वोटर हैं.

Trending news