राजस्थान में Eid-Al-Fitr की धूम,जयपुर के दिल्ली रोड में खुदा की बारगाह में किया सजदा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2199583

राजस्थान में Eid-Al-Fitr की धूम,जयपुर के दिल्ली रोड में खुदा की बारगाह में किया सजदा

Jaipur News:ईद उल फितर का त्योहार आज देशभर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है.जयपुर के दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर सबसे बड़ी नमाज ईद की नमाज अदा की गई.

Jaipur News

Jaipur News:ईद उल फितर का त्योहार आज देशभर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है.जयपुर के दिल्ली रोड स्थित ईदगाह पर सबसे बड़ी नमाज ईद की नमाज अदा की गई.ईद के मौके पर सुबह ईदगाह में नमाजियों ने नमाज पढ़कर खुदा से देश-प्रदेश में शांति और खुशहाली की दुआएं की.

चीफ काजी खालिद उस्मानी ने ईदगाह पर नमाज अदा करवाई.इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में भी मस्जिदों में नमाज अदा की गई.नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी.

ईछ क्यों मनाई जाती है
ईद उल फितर पर आज राजधानी जयपुर के ईदगाह में नमाज को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम रहे.रमजान जाने का गम और ईद आने की खुशी में ईद मुसलमानों के लिए एक मुबारक त्योहार होता है.मुस्लिम समाज 30 दिन रोजे रखते हैं, जिसके बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है.

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है.इस्लामिक मान्यता के मुताबिक रमजान महीने के अंत में ही पहली बार कुरान आई थी.मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद-उल-फितर का उत्सव शुरू हुआ.

माना जाता है कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी.इस जीत की खुशी में सबका मुंह मीठा करवाया गया था.इसी दिन को मीठी ईद या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है.

मतदान करने और अच्छी सरकार चुनने की अपील
चीफ काजी खालिद उस्मानी ने ईद के मौके पर लोगों को देश में चल रही सियासत के बीच सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ अमन चैन कायम करने का आह्वान किया.चीफ काजी खालिद उस्मानी और कांग्रेस विधायक रफीक खान ने लोगों से चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करने की अपील की.

सभी समाजों और वर्गों को साथ लेकर देश की तरक्की की बात करने वाले लोगों को वोट देने की अपील की.वहीं नमाजियों के बीच पहुंचे पूर्व मंत्री और जयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी.उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को आपस में लड़ाने का काम करती है.

ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है.साथ ही विधायक अमीन कागजी ने कहा कि भारत देश विभिन्न संस्कृतियों से मिलकर बना है जहां सभी भाईचारे रहकर गंगा जमुना तहजीब की बयार बहती है.सभी देश—प्रदेशवासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि जयपुर शहर लोकसभा प्रत्याशी प्रतापसिंह खाचरियावास को मतदान करने की अपील की है.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:चुनाव में कोटा के रण का 26 अप्रैल को होगा अंत,20 लाख 62 हजार मतदाता करेंगे मत

 

Trending news