Rajasthan Live News: भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक आज, सीएम को धन्यवाद देंगे सरपंच, SDM के खिलाफ डॉक्टरों में रोष, काली पट्टी बांधकर जताएंगे विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2630431

Rajasthan Live News: भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक आज, सीएम को धन्यवाद देंगे सरपंच, SDM के खिलाफ डॉक्टरों में रोष, काली पट्टी बांधकर जताएंगे विरोध

Rajasthan Live News: "राजस्थान में आज दो बड़ी खबरें! भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक आज शाम 4 बजे होगी और सरपंच आज 12 बजे मुख्यमंत्री का आभार जताएंगे. वहीं, एसडीएम द्वारा डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में डॉक्टर्स आज काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे!

Rajasthan Live News
LIVE Blog
Rajasthan Live News: भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक आज शाम 4 बजे होगी. आज 12 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताने के लिए प्रदेशभर के सरपंच जयपुर के मानसरोवर में जुटेंगे.  इसके अलावा एसडीएम द्वारा एक डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार के मामले ने डॉक्टर्स समुदाय में रोष पैदा कर दिया है. इस घटना के विरोध में सोमवार को सेवारत डॉक्टर्स ने दो घंटे का पैन डाउन किया था. आज, सेवारत डॉक्टर्स काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे और एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.
04 February 2025
08:24 AM

Rajasthan Live News: जयपुर केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में होंगे एक साथ 108 सूर्य नमस्कार। सूर्य सप्तमी के उपलक्ष में होंगे सूर्य नमस्कार आयोजित। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम। केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र करेंगे एक साथ 108 बार सूर्य नमस्कार। छात्रों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से किया जा रहा कार्यक्रम आयोजित।

08:23 AM

Rajasthan Live News: जयपुर  केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में होंगे एक साथ 108 सूर्य नमस्कार.  सूर्य सप्तमी के उपलक्ष में होंगे सूर्य नमस्कार आयोजित.  राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम.  केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र करेंगे एक साथ 108 बार सूर्य नमस्कार.  छात्रों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से किया जा रहा कार्यक्रम आयोजित. 

08:23 AM

Rajasthan Live News:  जनवरी में 77 फीसदी राजस्व। आबकारी विभाग ने अर्जित किया 77 फीसदी राजस्व। विभाग का जनवरी माह में लक्ष्य था 1333.81 करोड़। इसके विपरीत विभाग ने अर्जित किए 1027.43 करोड़। डूंगरपुर ने सर्वाधिक 94 फीसदी लक्ष्य किया प्राप्त। इस तरह जनवरी में विभाग ने दिखाई बेहतर परफॉर्मेंस। हालांकि राजस्व लक्ष्य पूरा करने में विभाग अभी पीछे। विभाग को कुल 17100 करोड़ का दिया गया है सालाना लक्ष्य।

08:23 AM

Rajasthan Live News: परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल शुरू। प्रदेशभर में परिवहन उड़नदस्तों ने बंद किया वाहन चेकिंग कार्य। रात 12 बजे बाद से सभी परिवहन निरीक्षकों ने कार्य बहिष्कार शुरू किया। आज अवकाश होने से कार्यालयों में कामकाज तो नहीं होगा प्रभावित। लेकिन करीब 200 उड़नदस्तों के जरिए चेकिंग रहेगी बंद। इससे परिवहन विभाग को होगी राजस्व में हानि। धौलपुर की घटना के विरोध में निरीक्षकों ने की है हड़ताल। धौलपुर SP ने 2 फरवरी की रात 2 ऑन ड्यूटी निरीक्षक कर दिए थे बंद। मनियां थाने में रखे थे बंद।

08:22 AM

Rajasthan Live News: कोटडी भीलवाड़ा कोटडी से बड़ी खबर कड़ाके की ठंड में जंगल में गुजारी ग्रामीण ने रात गहूंली गांव में अवैध खनन को लेकर ग्रामीण बेठे धरने पर अलाव का सहारा लेकर गुजारी ग्रामीणों की रात अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों ने लगाया आरोप चारागाह भूमि से पेड़ पौधों को उखाड़ कर फेंका चारागाह भूमि में जगह-जगह मशीनों द्वारा किए जा रहे हैं खड़े इस मामले को लेकर कल कोटडी उपखंड अधिकारी को सौंपता ज्ञापन

08:22 AM

Rajasthan Live News: धौलपुर- राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ऑफिस में पंखे से लटका मिला शव, कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मृतक मोहन थनवार है राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष, पुलिस ने शव को रखवाया जिला अस्पताल की मोर्चरी में, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही मामले की जांच, कोतवाली थाना क्षेत्र की पुरानी नगरपरिषद की ऑफिस में मिला शव

08:22 AM

Rajasthan Live News: जयपुर-आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताएंगे सरपंच, प्रदेशभर के सरपंच जयपुर के मानसरोवर में जुटेंगे सरपंच, सरकार ने कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासक लगाया है, सरपंचों को जिम्मेदारी देने के बाद सीएम का आभार जताएंगे, पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, कई विधायकों को अभिनंदन कार्यक्रम में बुलाया सरपंचों ने,

08:21 AM

Rajasthan Live News: बौंली ब्रेकिंग मित्रपुरा तहसील के घाटा नैनवाडी गांव में तीन दिवसीय देवनारायण मेले का आयोजन, संत श्री बालकानंद जी महाराज के सानिध्य में हुआ भव्य शुभारंभ, महाकुंभ में महामंडलेश्वर की उपाधि मिलने के बाद पहली बार क्षेत्र में आए स्वामी बालकानंद जी महाराज, मौके पर लगाया गया 88 पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाब्ता, मेले के तहत होगें विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम, ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी रामसिंह गुर्जर ने की जानकारी साझा। 

07:45 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल शुरू। प्रदेशभर में परिवहन उड़नदस्तों ने बंद किया वाहन चेकिंग कार्य। रात 12 बजे बाद से सभी परिवहन निरीक्षकों ने कार्य बहिष्कार शुरू किया। आज अवकाश होने से कार्यालयों में कामकाज तो नहीं होगा प्रभावित। लेकिन करीब 200 उड़नदस्तों के जरिए चेकिंग रहेगी बंद। इससे परिवहन विभाग को होगी राजस्व में हानि। धौलपुर की घटना के विरोध में निरीक्षकों ने की है हड़ताल। धौलपुर SP ने 2 फरवरी की रात 2 ऑन ड्यूटी निरीक्षक कर दिए थे बंद। मनियां थाने में रखे थे बंद।

Trending news