Rajasthan Live News: राजस्थान में मकर संक्रांति की रौनक, तो दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों के लिए गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया पंतगबाजी का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2600161

Rajasthan Live News: राजस्थान में मकर संक्रांति की रौनक, तो दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों के लिए गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया पंतगबाजी का आयोजन

Rajasthan Live News: पूरे देश के साथ-साथ आज राजस्थान में भी मकर संक्रान्ति का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि सुरक्षा को देखते हुए पतंगबाजी को लेकर कुछ नियम लागू किए गए हैं. इधर दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रवासी राजस्थानी वोटर्स को लुभाने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ से मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का आयोजन किया गया.

 

Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: पूरे देश के साथ-साथ आज राजस्थान में भी मकर संक्रान्ति का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हालांकि सुरक्षा को देखते हुए पतंगबाजी को लेकर कुछ नियम लागू किए गए हैं. इधर दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रवासी राजस्थानी वोटर्स को लुभाने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ से मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का आयोजन किया गया.

14 January 2025
18:22 PM

Rajasthan Live News: नशे के खिलाफ जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

 

 

16:18 PM

Rajasthan Live News: बूंदी में पतंग उड़ाने के दौरान दो पक्ष झगड़े

झगड़े के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर शराब की बोतल से हमला किया. शराब पीने से रोकने पर झगड़ा हुआ. कहार मोहल्ले की ये घटना है. हमले में दो युवक गंभीर घायल हुए. दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची. हमलावरों की तलाश जारी है.

15:30 PM

Rajasthan Live News: पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ बच्चों को बांट रहे पतंग और डोर 

 

 

14:43 PM

Rajasthan Live News: मकर संक्रांति पर झालावाड़ में काइट फेस्टिवल का आयोजन 

शहर में युवा, बच्चे और महिलाएं भी पतंगबाजी का लुफ्त उठा रहीं. डीजे की धुनें पतंगबाजों का उत्साह बढ़ा रही हैं. 12 फीट की पतंग सबको आकर्षित कर रही.'वो काटा' के शोर से गूंज रहा राधारमन ग्राउंड, शहरवासी काइट फेस्टिवल की तारीफ कर रहे. 

13:53 PM

Rajasthan Live News: CM भजनलाल शर्मा पुहंचे पिंजरापोल गौशाला, गौ माता को खिलाया चारा और गुड़ 

 

 

12:52 PM

Rajasthan Live News: मकर संक्रांति पर्व की धूम, आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों ने बिखेरी छटा

 

 

12:00 PM

Rajasthan Live News: पतंगबाजी के साइड इफेक्ट

 

 

11:37 AM

Rajasthan Live News: उदयपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम और अनुष्ठान हो रहे हैं. महाकालेश्वर मंदिर स्थित गंगा घाट पर आदित्य महोत्सव आयोजित हो रहा है. बड़ी संख्या में लोग माहोत्स में शिरकत करने पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर सूर्य देव को अर्घ्य दे रहे. विश्व कल्याण की प्रार्थना कर रहे. 

 

11:12 AM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जाएंगे जल महल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जाएंगे जल महल, जल महल की पाल पर पतंग उत्सव में होंगे शामिल, पिंजरापोल गौशाला भी जाएंगे मुख्यमंत्री, गायों को गुड और हरा चारा खिलाएंगे, उसके बाद सीधे उदयपुर के लिए होंगे रवाना.

11:12 AM

Rajasthan Live News: मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी का दौर शुरू

दौसा, मकर संक्रांति पर्व पर वो काटा वो मारा का दौर, जिले भर में जमकर होती है पतंगबाजी, हालांकि पतंगबाजी का दौर जिले में कई दिनों से है जारी, आकाश में पतंग उड़ती देख बंदर को भी सूजी अठखेली, उड़ती पतंग को देख बंदर ने बीच में से पकड़ी पतंग की झूलती डोर, बंदर ने इंसानों की तरह लगातार फुर्ती से खींची पतंग की डोर, बंदर के पतंग उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बंदर के वायरल वीडियो को देख हर कोई लगा रहा ठहाके.

09:32 AM

Rajasthan Live News: छोटीकाशी में मकर संक्रांति पर दान-पुण्य का दौर

जयपुर, छोटीकाशी में मकर संक्रांति पर दान-पुण्य का दौर, लोगों ने अपने दिन की शुरूआत देवदर्शन के साथ की, मंदिरों में भगवान के दर्शन के साथ की लोगों ने की शुरूआत, अराध्य गोविंददेवजी मंदिर में लोगों ने की पतंगे भेट, ठाकुर जी को पतंगें भेंटकर पूजा अर्चना की गई, जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे.

09:31 AM

Rajasthan Live News: केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कर रहे हैं मकर संक्रांति पर्व का आयोजन

दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजस्थानी मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में करने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा दांव, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कर रहे हैं मकर संक्रांति पर्व का आयोजन, आज सुबह 11 बजे से दिल्ली आवास पर होगा आयोजन, बड़ी संख्यां में प्रवासी राजस्थानियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में पतंगबाजी का लुत्फ उठाएँगे केंद्रीय मंत्री शेखावत, डबल इंजन की सरकार में राजस्थान में हो रहे, विकास कार्यों से प्रवासी राजस्थानियों को रूबरू करवाएंगे केंद्रीय मंत्री शेखावत, दिल्ली में भी डबल इंजन की सरकार बनाने में सहयोग का करेंगे आह्वाहन, विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा दी जाएगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां.

08:55 AM

Rajasthan Live News: ट्रेक्टर ट्रॉली और कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत

खानपुर (झालावाड़), ट्रेक्टर ट्रॉली और कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत, भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई तेज रफ्तार कार, भीषण टक्कर में कार के उड़े परखच्चे, हादसे में कार सवार 4 लोग हुए गंभीर घायल, सूचना पर पनवाड़ थाना पुलिस पहुंची मौके पर, सभी घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से पहुंचाया खानपुर अस्पताल, पनवाड़ थाना क्षेत्र के दहीखेड़ा की खारंड पुलिया के पास की घटना.

fallback

08:55 AM

Rajasthan Live News: राधा रानी ने थामी चरखी ठाकुरजी ने उड़ाई सोने की पतंग

जयपुर, राधा रानी ने थामी चरखी ठाकुरजी उड़ा रहे पतंग, मकर संक्रान्ति पर ठाकुरजी ने उड़ाई सोने की पतंग, मकर संक्रांति पर मंदिरों में मनाया जा रहा पतंगोत्सव, मंदिरों में ठाकुरजी राधारानी संग पतंग उड़ातें नजर आ रहे, ठाकुरजी को तिल के व्यंजनों,फीणी,खीर का भोग लगाया, गोविंददेवजी में चांदी की चरखी से सोने की पतंग उड़ाई.

08:09 AM

Rajasthan Live News: दौसा जिले में मकर संक्रांति पर्व मनाया जा रहा हर्षोल्लास के साथ

दौसा जिले में मकर संक्रांति पर्व मनाया जा रहा हर्षोल्लास के साछ,  गौ सेवा और अन्य माध्यमों से लोग लगे दान पुण्य करने में लगे,  वहीं छोटे पुष्कर के नाम से विख्यात गेटोलाव धाम भी पहुंच रहे लोग, बांध में डुबकी लगाकर कर रहे स्नान, वहीं मछलियों को भी डाल रहे दाना, जिले में बड़े पैमाने पर होती है पतंगबाजी, हालांकि सर्दी के चलते सुबह सुबह पतंगबाजी कम, लेकिन दोपहर तक हर छत पर दिखेंगे पतंगबाज, वहीं पुलिस प्रशासन की पतंगबाजों से अपील, चाइनीज मांजे का नहीं करे उपयोग, पक्षियों का रखे ख्याल.

07:27 AM

Rajasthan Live News: राधा रानी ने थामी चरखी ठाकुरजी उड़ा रहे पतंग

जयपुर, राधा रानी ने थामी चरखी ठाकुरजी उड़ा रहे पतंग, मकर संक्रान्ति पर ठाकुरजी ने उड़ाई सोने की पतंग, मकर संक्रांति पर मंदिरों में मनाया जा रहा पतंगोत्सव, मंदिरों में ठाकुरजी राधारानी संग पतंग उड़ातें नजर आ रहे, ठाकुरजी को तिल के व्यंजनों,फीणी,खीर का भोग लगाया, गोविंददेवजी में चांदी की चरखी से सोने की पतंग उड़ाई.

07:26 AM

Rajasthan Live News: छोटीकाशी में मकर संक्रान्ति पर दान पुण्य का दौर

जयपुर, छोटीकाशी में मकर संक्रान्ति पर दान पुण्य का दौर, संक्रांति पर सूर्योदय से सूर्यास्त तक दानपुण्य का चलेगा दौर, गलता में स्नान के लिए अलसुबह उमड़ी भीड़, शहर में जरूरतमंदों को भोजन और वस्तुएं दान की जा रही, जगह-जगह गायों को हरा चारा भी खिलाया जा रहा.

07:25 AM

Rajasthan Live News:मकर संक्रांति का पर्व आज

जयपुर, मकर संक्रांति का पर्व आज, संक्रांति पर हवा पतंगबाती के लिए रहेगी अनुकूल, हवा की स्पीड सामान्य 5 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना, हवा की दिशा ज्यादातर दक्षिण से पूर्व, पश्चिम से पूर्व की ओर रहने के आसार, हालांकि जयपुर में दिन में चार घंटे पतंगबाजी पर रहेगी रोक, एयरपोर्ट के 1 किलोमी​टर के दायरे में रहने वाले पतंगबाजी का नहीं उठाएंगें लुफ्त, पुलिस ने यहां पतंगबाजी पर लगाई है रोक, एयरपोर्ट के 1 किलोमी​टर के दायरे में पतंगबाजी,लालटेन उड़ाने पर रहेगी पाबंदी, मौसम विभाग के अनुसार आसमान रहेगा साफ, सूर्य देव भी देंगें दर्शन.

Trending news