Rajasthan Live News: राजस्थान में जल्द ही मौसम में बदलाव आने वाला है, मौसम विभाग ने 25 दिसंबर से पहले बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. इस बीच, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलवर के रेणी थाना क्षेत्र में एक टैंकर पलटने से ज्वलनशील केमिकल थिनर का रिसाव हुआ. पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया.
Trending Photos
Rajasthan Live Update: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक टैंकर पलट गया और उसमें भरा हुआ ज्वलनशील केमिकल थिनर रिसाव होने लगा. हादसे की सूचना मिलते ही अलवर और दौसा जिले की पुलिस मौके पर पहुंच गई और आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां भी बुलाई गईं. स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया. यह हादसा अलवर के रेणी थाना क्षेत्र में हुआ है. राजस्थान के मौसम में जल्द ही बदलाव देखने को मिलने वाला है. 25 दिसंबर से पहले ही मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है.