Rajasthan Crime News: राजस्थान के बहरोड़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने अपने पुराने प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से उसे मरवाया और फिर शव को फुटपाथ पर छोड़कर फरार हो गए.
Trending Photos
Rajasthan News: बहरोड़ में 18 जनवरी को मेडिकल दुकान के सामने फुटपाथ पर मिले शव के मामले मे पहचान कर आज पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. बहरोड़ पुलिस ने हत्या कर शव को फुटपाथ पर डालने के मामले में मां-बेटी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवती ने अपने पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए मां और उसके प्रेमी के साथ साजिश रची थी.
थानाधिकारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि 18 जनवरी को सुबह नेशनल हाईवे की सर्विस सड़क पर पार्क अस्पताल के गेट के पास मेडीकल की दुकान के सामने एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पहुंचकर देखा और शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया. मेडिकल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई, जिसमें सामने आया कि रात करीब 9 बजे दो महिला और दो व्यक्ति थ्री व्हीलर टेंपो लेकर आए और यहां शव लिटाकर चले गए. जांच करने के साथ-साथ सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश की गई. पुलिस ने शहर के गुर्जर मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रहने वाली महिला रेखा देवी (50) पत्नी रतनलाल वाल्मीकि खैरथल-तिजारा जिले के गांव मोठूका और उसकी बेटी कोमल (20) के साथ रेखा के प्रेमी राजकुमार (33) पुत्र रूपचंद निवासी हटूंडी थाना मुंडावर को गिरफ्तार किया.
जानकारी के अनुसार, मृतक राहुल (27) पुत्र बलबीर जाट हरियाणा के चरखी दादरी के गांव कादमा का रहने वाला था. रेखा और उसके प्रेमी राजकुमार ने गला दबाकर दिन में करीब 9 बजे के आसपास राहुल की हत्या कर दी, जिसकी सूचना के बाद शाम के समय नीमराणा से उसकी बेटी कोमल भी बहरोड़ आ गई. इन तीनों ने योजनाबद्ध तरीके से शव को ठिकाने लगाने की ठानी. मुख्य चौराहे से एक ऑटो रिक्शा लिया. ऑटो चालक को बताया कि एक बीमार व्यक्ति को चौराहे पर लेकर आना है, जिसे इलाज के लिए जयपुर लेकर जाएंगे. पहले चौराहे पहुंचे और उसके बाद अस्पताल के गेट पर लेकर चलने की बात कही. थ्री व्हीलर टेंपो चालक सभी को अस्पताल के गेट पर ले आया. फिर यहां छोड़कर चला गया. उसके बाद तीनों काफी देर ठहरे और शव को वहीं छोड़कर योजनाबद्ध तरीके से रफू चक्कर हो गए. पुलिस ने तीनों को अलग-अलग जगह से हिरासत में लिया. इन्होंने राहुल की हत्या करना कबूल कर लिया. पुलिस मामले मे पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ करने मे जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- मंत्री विश्नोई का कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला, बोले- गजनी अंकल बन गए है डोटासरा...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!