Rajasthan News: मटके से पानी पीना दलित को पड़ा महंगा, लात-घूंसों से पिटाई और फिर किडनैपिंग, डेढ़ लाख देकर बची जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2611763

Rajasthan News: मटके से पानी पीना दलित को पड़ा महंगा, लात-घूंसों से पिटाई और फिर किडनैपिंग, डेढ़ लाख देकर बची जान

Rajasthan News:  राजस्थान के झुंझुनूं में एक दलित चालक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, क्योंकि उसने एक मटके से पानी पीने की कोशिश की थी. इस घटना में चालक को गंभीर चोटें आईं. आरोप है कि ईंट भट्टे के मालिक ने न केवल चालक की पिटाई की, बल्कि उसके परिवार से 1.5 लाख रुपये की फिरौती भी वसूली. यह घटना जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न की एक दर्दनाक मिसाल है.

 

Rajasthan News: मटके से पानी पीना दलित को पड़ा महंगा, लात-घूंसों से पिटाई और फिर किडनैपिंग, डेढ़ लाख देकर बची जान

Rajasthan Dalit Beaten: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक दलित चालक के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है. आरोप है कि ईंट भट्ठा मालिक ने दलित चालक को पानी के मटके को छूने के कारण बेरहमी से पीटा. चालक का आरोप है कि उसे किडनैप कर हरियाणा ले जाया गया और वहां उसकी पिटाई की गई. इसके बाद, उसके परिवार से 1.5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई और उसे छोड़ दिया गया. यह घटना जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न की एक दर्दनाक मिसाल है.

 

 

राजस्थान के झुंझुनू जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. पुलिस के अनुसार, एक ईंट भट्टा मालिक ने कथित तौर पर एक दलित ट्रैक्टर चालक को पानी के घड़े को हाथ लगाने के कारण बेरहमी से पीटा. यह घटना शनिवार (18 जनवरी) को उस समय हुई जब ट्रैक्टर चालक चिमन लाल मेघवाल ईंट लेने के लिए ईंट भट्टे पर गया था.

 

 

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक दलित ट्रैक्टर चालक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. चिमन लाल नामक चालक ईंट लेने के लिए एक भट्ठे पर गया था, जहां उसने ईंट ली और पैसे भी दे दिए. इसके बाद, जब वह वहां रखे मटके से पानी पीने लगा, तो भट्ठा मालिक विनोद यादव ने उसे लात मार दी. इसके बाद, विनोद और दो अन्य लोग उसे कार से हरियाणा के रेवाड़ी ले गए और उसकी बेल्ट से उसकी पिटाई की. इतना ही नहीं, चिमन लाल को छोड़ने के लिए परिवार से 1.5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. पुलिस ने बताया कि उसके भाई द्वारा पैसे देने के बाद उसे छोड़ा गया.

 

 

चालक चिमन लाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनके शरीर पर चोट के निशान पाए गए. पुलिस उपनिरीक्षक राजपाल ने बताया कि चिमन लाल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है. चोट के निशान को हटाने के लिए कई उपचार उपलब्ध हैं, जिनमें सिलिकॉन जेल, स्टेरॉयड इंजेक्शन, सर्जरी और लेजर थेरेपी शामिल हैं.

 

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और पीड़ित का मेडिकल कराया है. बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर मामले की जांच कर रहे हैं. इस घटना से जुड़े दो ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें चिमन लाल की चीख-पुकार के अलावा आरोपियों द्वारा की गई गाली-गलौच और रुपये लाने की धमकी की आवाजें सुनी जा रही हैं. 

उपनिरीक्षक राजपाल ने बताया कि पीड़ित चिमन लाल मेघवाल ने आरोप लगाया है कि उसे घड़े से पानी पीने पर पीटा गया. यह घटना राजस्थान के झुंझुनू जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टे पर हुई थी. चिमन लाल वहां ईंट लेने गया था और पैसे देने के बाद उसने घड़े से पानी पीने की कोशिश की, जिस पर भट्ठा मालिक विनोद यादव ने उसे लात मार दी. 
 

इसके बाद, विनोद और दो अन्य लोगों ने चिमन लाल को कार से हरियाणा के रेवाड़ी ले गए और उसकी पिटाई की. पुलिस ने बताया कि अभी मामले में पूछताछ जारी है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Trending news