Jaipur: संवेदना यात्रा में हुई चर्चा, धरती के बुखार का इलाज पैरासिटामोल नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1351360

Jaipur: संवेदना यात्रा में हुई चर्चा, धरती के बुखार का इलाज पैरासिटामोल नहीं

जयपुर के विराटनगर में प्रकृति फाउंडेशन और आपकी आवाज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रही पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा को जनसमर्थन. पेड़ लगाओ,  संवेदना यात्रा में पानी बचाओ, किसान जगाओ, युवा समझाओ. पर्यावरण प्रदूषण के जहर को, मिलावट की लिखावट को खत्म करना होगा का दिया नारा.

संवेदना यात्रा

Jaipur: जयपुर के विराटनगर में प्रकृति फाउंडेशन और आपकी आवाज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रही पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा को जनसमर्थन मिल रहा है. संवेदना यात्रा लगातार विद्यार्थियों किसानों के संपर्क में चल रही है. यात्रा के लाड का बास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचने पर सरपंच सरोज मदन यादव ने स्वागत किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभाती लाल यादव ने बताया कि पानी किसानी जवानी के समुचित प्रबंधन से ही भारत की खुशहाली कायम रह सकती है.

यात्रा के संरक्षक किशन लाल गुरुजी ने कहा कि जल है तो कल है, जल के बिना जीवन सूना है और बिना जल के किसानी और जवानी अधूरी है. आपकी आवाज फाउंडेशन के अध्यक्ष और यात्रा के संयोजक दीप सिंह शेखावत ने बताया कि भारत के जल पुरुष और विश्व बाढ़ सुखाड़ जन आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह के सानिध्य में यह यात्रा 4 सितंबर से अनवरत चलती हुई, अपना संदेश दे रही है. दीप सिंह ने कहा कि राज और समाज व महाजन के आपसी सामंजस्य से ही प्रकृति और पर्यावरण को मजबूती मिल सकती है. आज जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के कारण प्रकृति गुस्से में है, धरती मां का तापमान बुखार की तरह है, जो किसी पेरासिटामोल से मिटने वाला नहीं है. परिणाम स्वरूप कोविड-19 लंम्पी, कैंसर जैसे रोग व महामारी आ रही है.

CM के जाते ही चौमूं SDM के APO के आदेश जारी, अवस्थाओं के चलते हुई कार्रवाई 

लाडा का बास में यात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागावास अहिरान भी पहुंची, जहां पर विद्यार्थियों ने स्वागत गान और ईश्वरी प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. संस्था के प्रधानाचार्य कमलेश यादव ने स्कूल का प्रतिवेदन दिया और यात्रा का विवरण जानकर कहा कि हमने आजादी के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव के अवसर पर छायादार पौधे लगाकर आपकी यात्रा का संदेश स्वीकार किया है. यात्रा की पूरी टीम ने प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षकों व विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

यात्रा संयोजक दीप सिंह शेखावत ने नारा दिया कि पेड़ लगाओ, पानी बचाओ, किसान जगाओ, युवा समझाओ. पर्यावरण प्रदूषण के जहर को, मिलावट की लिखावट को खत्म करना होगा. हम पानीदार बने, किसानदार बने व जवानदार बने यही यात्रा का उद्देश्य है. इस दौरान लाडा का बास सरपंच प्रतिनिधि मदन यादव, पूर्व प्रधान सुवालाल यादव, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सरदारमल यादव, सुरेश घटाला, सवाई सिंह, मामन सिंह, अर्जुन स्वामी, जगमाल स्वामी, गिर्राज बसवाल, प्रहलाद यादव, कैलाश यादव, सीताराम, रामपाल, राजेश, पूरण, बाबूलाल, बनवारी लाल, बालकिशन, कजोड़, दातार सिंह, महिपाल सिंह, मक्खन लाल और नारायण सहित करीब 500 विद्यार्थी मौजूद रहें.

Reporter - Amit Yadav

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

Chanakya Niti : जिस पुरुष में होते हैं कुत्ते के ये 5 गुण उसकी स्त्री रहती है संतुष्ट

Trending news