Jaipur News: राजस्थान के जयपुर जिले के जमवारामगढ़ इलाके के नटाटा गांव में सरपंच राजेंद्र मीणा ने छात्राओं को डांटा और उन्हें धमकाते हुए कहा कि नेतागिरी करने की जरूरत नहीं है.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर जिले के जमवारामगढ़ इलाके के नटाटा गांव में सरपंच राजेंद्र मीणा द्वारा छात्राओं को धमकाने का मामला सामने आया है. दरअसल, छात्राओं ने सार्वजनिक लाइब्रेरी के शौचालय की सफाई की मांग की, इसे सुन सरपंच नाराज हो गए.
वहीं, सरंपच छात्राओं को नेतागिरी न करने की नसीहत देने लगे. इस मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमे सरपंच छात्राओं को डांटते और लाइब्रेरी शुल्क लगाने की धमकी देते नजर आ रहे हैं. इस मामले में छात्राओं का कहना है कि उन्होंने केवल सफाई की मांग की थी लेकिन सरपंच ने इसे गलत तरीके से लिया और उन्हें धमकाया.
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद गांव के लोग में भारी रोष है. वहीं, सरपंच ने इस पूरे मामले को राजनीतिक साजिश कहा और आरोप लगाया कि विपक्षी दलों द्वारा उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है. हालांकि छात्राओं और ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सफाई करवाने की मांग की थी, जो पूरी तरह जायज थी. इस मामले को राजनीति से जोड़ना गलत है.
पढ़िए जयपुर की एक और बड़ी खबर
Jaipur: चौमूं में एक युवक के अपहरण से जुड़ा मामला, रुपयों के लेनदेन की बात आई सामने
Jaipur: राजधानी जयपुर के चौमू में बुधवार को मुख्य बस स्टैंड नगर परिषद कार्यालय के सामने से दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रांभिक जांच में यह मामला आपसी रुपयों के लेनदेन से जुड़ा हुआ पाया गया है. अपहृत युवक मुकेश बुनकर को सकुशल उनके परिजनों के सुर्द कर दिया गया है.
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और अपराधियों की धरपकड़ के लिए दो टीमों का गठन किया. इलाके में नाकाबंदी की गई और टेक्निकल सर्विलांस से मिली जानकारी के आधार पर आमेर की ओर भागे अपराधियों का पीछा किया गया.
इस दौरान पुलिस ने दुलाराम मीणा को गिरफ्तार किया, जो गांव हरवर आमेर का रहने वाला है. हालांकि, अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहे. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और फरार अपराधियों की तलाश में टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं. पूरे मामले की गहन जांच जारी है.