Jaipur News: एयर कनेक्टिविटी के मामले में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई छलांग लगाने की तैयारी में है. जयपुर एयरपोर्ट से आगामी 40 दिनों में 7 नए शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू होंगी. इनमें से कुछ ऐसे शहर हैं, जहां के लिए पहली बार फ्लाइट शुरू होने जा रही हैं.
अगले डेढ़ माह में जयपुर एयरपोर्ट देश का ऐसा प्रमुख एयरपोर्ट होगा. जहां से देश के ज्यादातर प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट संचालित होंगी. दरअसल आगामी दिनों में जयपुर एयरपोर्ट से देश के 7 नए शहरों के लिए फ्लाइट्स शुरू होने जा रही हैं. अभी जयपुर एयरपोर्ट से देश के 21 शहरों के लिए रोजाना औसतन 64 घरेलू फ्लाइट संचालित हो रही हैं.
लेकिन आगामी दिनों में फ्लाइट्स की संख्या 80 के पार हो सकती है और एयर कनेक्टिविटी वाले शहरों की संख्या 28 होने की संभावना है. दरअसल 15 नवंबर से जयपुर से अमृतसर और वाराणसी के लिए फ्लाइट्स शुरू होंगी. अमृतसर के लिए पिछले साल तक, जबकि वाराणसी के लिए 5 साल पहले तक सीधी फ्लाइट्स उपलब्ध थी.
खास बात यह है कि अकासा एयरलाइंस भी जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन शुरू करने की तैयारी में है. एयरलाइन ने डीजीसीए से फ्लाइट चलाने के लिए शेड्यूल अप्रूव करवा लिया है. माना जा रहा है कि एयरलाइन 15 दिसंबर से जयपुर एयरपोर्ट से 4 फ्लाइट शुरू करेगी, जिनमें एक-एक फ्लाइट पुणे और बेंगलूरु के लिए, जबकि 2 फ्लाइट मुम्बई के लिए संचालित होंगी.
ये नई फ्लाइट हुई हैं स्वीकृत
- एयर इंडिया फ्लाइट AI-4015 दिल्ली से रोज सुबह 6:55 बजे आगमन
- एयर इंडिया फ्लाइट AI-4016 जयपुर से सुबह 7:35 बजे जाएगी दिल्ली
- एयर इंडिया फ्लाइट AI-4029 दिल्ली से रात 10:20 बजे आएगी जयपुर
- एयर इंडिया फ्लाइट AI-4030 जयपुर से रोज रात 11 बजे जाएगी दिल्ली
- अकासा एयर फ्लाइट QP-8301 मुम्बई से रोज सुबह 7:20 बजे आएगी जयपुर
- अकासा एयर फ्लाइट QP-8302 जयपुर से सुबह 8 बजे मुम्बई जाएगी
- अकासा एयर फ्लाइट QP-8325 बेंगलूरु से शाम 6:05 बजे आएगी जयपुर
- अकासा एयर फ्लाइट QP-8326 जयपुर से शाम 6:45 बजे जाएगी पुणे
- अकासा एयर फ्लाइट QP-8327 पुणे से रात 11 बजे आएगी जयपुर
- अकासा एयर फ्लाइट QP-8328 जयपुर से रात 11:40 बजे जाएगी बेंगलूरु
- अकासा एयर फ्लाइट QP-8307 मुम्बई से रात 10:45 बजे आएगी जयपुर
- अकासा एयर फ्लाइट QP-8308 जयपुर से रात 11:25 बजे जाएगी मुम्बई
- 15 नवंबर से स्पाइसजेट फ्लाइट SG-2957 अहमदाबाद से रात 11:05 बजे आएगी
- 15 नवंबर से स्पाइसजेट फ्लाइट SG-2972 शाम 5:05 बजे अहमदाबाद जाएगी
- 15 नवंबर से स्पाइसजेट फ्लाइट SG-2972 अमृतसर से शाम 4:35 बजे आएगी
- 15 नवंबर से स्पाइसजेट फ्लाइट SG-2971 दोपहर 1:40 बजे अमृतसर जाएगी
- 15 नवंबर से स्पाइसजेट फ्लाइट SG-2960 वाराणसी से दोपहर 1:10 बजे आएगी
- 15 नवंबर से स्पाइसजेट फ्लाइट SG-2958 सुबह 8:25 बजे वाराणसी जाएगी
1 दिसंबर से जयपुर एयरपोर्ट से नागपुर, पटना, रांची, जैसलमेर और भुबनेश्वर के लिए सीधी फ्लाइट्स मिल सकेंगी. जैसलमेर और पटना के लिए पिछले साल सर्दियों में फ्लाइट चल रही थी, जो कि गर्मियों में बंद हो गई थी और अब फिर से शुरू हो सकेंगी. वहीं रांची और नागपुर ऐसे नए शहर हैं, जहां के लिए जयपुर से पहली बार फ्लाइट संचालित होंगी. इसी तरह भुबनेश्वर के लिए 2 साल बाद फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इसके अलावा गुवाहाटी और गोवा के लिए भी फ्लाइट्स की फ्रिक्वेंसी बढ़ सकेगी.
नागपुर, रांची के लिए पहली बार फ्लाइट
- 16 नवंबर से इंडिगो फ्लाइट 6E-6429 जयपुर से शाम 8:15 बजे गोवा जाएगी
- 17 नवंबर से इंडिगो फ्लाइट 6E-6428 गोवा से रात 1:10 बजे आएगी
- 1 दिसंबर से इंडिगो फ्लाइट 6E-6297 नागपुर से सुबह 8:45 बजे आएगी जयपुर
- 1 दिसंबर से इंडिगो फ्लाइट 6E-6343 रात 8:35 बजे नागपुर जाएगी
- 1 दिसंबर से इंडिगो फ्लाइट 6E-6332 रांची से दोपहर 1:35 बजे आएगी जयपुर
- 1 दिसंबर से इंडिगो फ्लाइट 6E-6331 जयपुर से सुबह 9:15 बजे जाएगी रांची
- 1 दिसंबर से इंडिगो फ्लाइट 6E-7677 दोपहर 1 बजे जैसलमेर से आएगी जयपुर
- 1 दिसंबर से इंडिगो फ्लाइट 6E-7675 सुबह 9:35 बजे जयपुर से जाएगी जैसलमेर
- 1 दिसंबर से इंडिगो फ्लाइट 6E-854 पटना से रात 9:50 बजे आएगी जयपुर
- 1 दिसंबर से इंडिगो फ्लाइट 6E-853 जयपुर से सुबह 10:15 बजे जाएगी पटना
- 1 दिसंबर से इंडिगो फ्लाइट 6E-6335 गुवाहाटी से शाम 8:05 बजे आएगी
- 1 दिसंबर से इंडिगो फ्लाइट 6E-6334 जयपुर से दोपहर 2:05 बजे जाएगी गुवाहाटी
- 3 दिसंबर से इंडिगो फ्लाइट 6E-254 भुबनेश्वर से रात 9:25 बजे आएगी जयपुर
- 3 दिसंबर से इंडिगो फ्लाइट 6E-179 जयपुर से सुबह 10:15 बजे भुबनेश्वर जाएगी