Jaipur: दादा-दादी के साथ शादी में गई 6 साल की मासूम हुई गायब, बस्ती में रहने वाली महिला के पास मिली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2609830

Jaipur: दादा-दादी के साथ शादी में गई 6 साल की मासूम हुई गायब, बस्ती में रहने वाली महिला के पास मिली

जयपुर में अपने दादा-दादी के साथ शादी समारोह में शामिल होने आई 6 साल की मासूम 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे लापता हो गई, जो बस्ती में रहने वाली एक महिला के पास मिली. 

Rajasthan Crime

Rajasthan News: राजधानी जयपुर में अपने दादा-दादी के साथ शादी समारोह में शामिल होने आई 6 साल की मासूम 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे लापता हो गई. परिजनों ने चार घंटे तक अपने स्तर पर मासूम को ढूंढा और जब वह नहीं मिली तब परिजन विधायकपुरी थाने पहुंचे. 

इसके बाद खुद डीसीपी साउथ दिगंत आनंद विधायक पुरी थाने पहुंचे और तीन थानों की पुलिस, तीन थानाधिकारी, एसीपी, एडिशनल डीसीपी, डीएसटी साउथ सहित 100 पुलिस कर्मियों की अनेक टीम बनाई गई. 

इसके बाद सभी टीम को अलग-अलग काम दिए गए, जिसमें से एक टीम ने 500 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल तो कुछ ने मुखबिर तंत्र और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर मासूम को ढूंढना शुरू किया. 

पुलिस के हाथ सुबह एक फुटेज लगी, जिसमें कुछ युवक मासूम को ले जाते हुए दिखाई दिए. उन युवकों तक पुलिस पहुंची तब उन युवकों ने बताया कि वह मासूम को एक महिला को सौंप चुके हैं, जिसके बाद उस महिला के पास पुलिस पहुंची तो उसने बताया कि वह एक अन्य महिला को मासूम को दे चुकी है. इसके बाद पुलिस ने कच्ची बस्ती में रहने वाली उस महिला को आईडेंटिफाई किया और उस महिला तक पहुंची. इसके बाद उस महिला के पास से मासूम को सकुशल दस्तयाब किया गया. 

मासूम को अवैध तरीके से अपने पास रखने वाली महिला और उसके परिवार की कुछ सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. मासूम को अपने पास रखने वाली महिला और उसके परिवार के सदस्यों की भूमिका संदिग्ध है और उनके आपराधिक रिकार्ड के बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है. पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह भी थी कि मासूम बोलने में सक्षम नहीं है. 

ऐसे में कम समय में मासूम को सकुशल दस्तयाब करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। वहीं मासूम को सकुशल अपने पास पाकर परिजन भी काफी खुश हुए और पुलिस का आभार प्रकट किया. 

Trending news