जयपुर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने की सीलिंग की बड़ी कार्रवाई, 3 नई मंजिला की सील
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1361790

जयपुर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने की सीलिंग की बड़ी कार्रवाई, 3 नई मंजिला की सील

जयपुर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने  2 जगहों पर सीलिंग की बड़ी कार्रवाई की. इसमें एक स्कूल की पुरानी बिल्डिंग का विस्तार करते हुए उसके ऊपर बनाई 3 नई मंजिलों को सील किया. वहीं पृथ्वीराज नगर मानसरोवर एरिया में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को सील किया गया. 

जयपुर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने की  सीलिंग की बड़ी कार्रवाई, 3 नई मंजिला की सील

Jaipur: जयपुर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने  2 जगहों पर सीलिंग की बड़ी कार्रवाई की. इसमें एक स्कूल की पुरानी बिल्डिंग का विस्तार करते हुए उसके ऊपर बनाई 3 नई मंजिलों को सील किया. वहीं पृथ्वीराज नगर मानसरोवर एरिया में एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को सील किया गया. 

यह भी पढ़ें - UIDAI ने लागू किया नया नियम, अब केवल इन आधार सेंटर पर बनेंगे नए आधारकार्ड
इस कारर्वाई को लेकर जेडीए एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया कि जेडीए के जोन 7 एरिया में निवारू रोड पर हरनाथपुरा में बने एस.एस. इंटरनेशन स्कूल पर यह कार्रवाई की गई. यहां स्कूल संचालक ने एग्रीकल्चर जमीन पर जेडीए की बिना अनुमति और लैंड कन्वर्जन कर  स्कूल की बिल्डिंग बना रखी थी. इस बिल्डिंग का विस्तार करते हुए 3 मंजिला और उसके ऊपर बिल्डिंग बना ली. जिसे रूकवाने के लिए पिछले महीने 16 अगस्त को नोटिस भी जारी किया. लेकिन इसके बावजूद भी अवैध निर्माण नहीं हटाया और निर्माण जारी रखा. 

नोटिस की अनदेखी करने के मामले में बुधवार को इन तीनों नई बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की गई. इसके अलावा एक दूसरी कार्रवाई पृथ्वीराज नगर (साउथ) मानसरोवर एरिया के सुमेर नगर फर्स्ट में की गई. यहां एक 240 वर्गगज जमीन पर जेडीए की बिना अनुमति के बिल्डिंग बायलॉज का वॉइलेशन करते हुए 4 मंजिला कामर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था. इस कॉम्प्लेक्स के निर्माणकर्ता को 4 सितम्बर को धारा 32-33 का नोटिस जारी और निर्माण को बंद करने के निर्देश दिए.इसके बाद भी निर्माणकर्ता ने न तो काम बंद किया और न ही नोटिस का कोई जवाब दिया. इसके चलते आज इस चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें - देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, कई दिनों से AIIMS में थे भर्ती

Trending news