Group suicide: कोटपूतली में एक साथ फांसी के फंदे में झूल गए पति-पत्नी, आखिर क्या थी सामूहिक आत्महत्या की वजह?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1496642

Group suicide: कोटपूतली में एक साथ फांसी के फंदे में झूल गए पति-पत्नी, आखिर क्या थी सामूहिक आत्महत्या की वजह?

Group suicide: जयपुर के कोटपूतली में पति-पत्नी ने एक साथ फांसी के फंदे को चूमा है, आखिर क्या वजह थी कि दोनों सामूहिक आत्महत्या के लिए विवश हो गए. ASP विद्याप्रकाश DYSP गौतम कुमार, थाना अधिकारी सवाईसिंह मौके पर पहुंचे हैं. घटना के बाद से जयपुर में सनसनी मची है.

 

Group suicide: कोटपूतली में एक साथ फांसी के फंदे में झूल गए पति-पत्नी, आखिर क्या थी सामूहिक आत्महत्या की वजह?

Group suicide: कोटपूतली के सराय मोहल्ला स्थित जनाना अस्पताल के सामने आज सुबह एक मकान में वृद्ध दंपत्ति पंखे से बंधी साड़ी के अलग-अलग फंदे से झूलते मिले हैं. घटना की जानकारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं, सूचना पर मौके पर कोटपूतली ASP, DYSP, व SHO सहित अन्य अधिकारी मय जाप्ता पहुचे व घटना की जानकारी पूरी घटना की जानकारी ली.

जानकारी के अनुसार दम्पति के कोई औलाद नहीं थी. अपने खुद के घर में रहा करते थे. साथ ही ऊपर का मकान किराये पर दे रखा था. घर के बाहर मेडिकल की दुकान कर रखे दुकानदार के आने के बाद घटना की जानकारी लगी.

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुवायना किया. इधर पुलिस ने प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या माना है. कमरे के दरवाजे के अंदर से कुंडी नहीं लगी हुई थी दरवाजा आधा बंद था. फिलहाल पुलिस ने वृद्ध दंपत्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है.

डीवाईएसपी गौतम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वृद्ध दंपत्ति के कमरे से एक डायरी मिली है, जिसमें लगभग डेढ़ पेज पर संपत्ति व रुपयों के लेन-देन के साथ ही पत्नी की बीमारी का हवाला दिया गया है. डायरी में आत्महत्या करने की बात लिखी गई है.

डीवाईएसपी ने बताया कि हालांकि डायरी में आत्महत्या की बात लिखी गई है, लेकिन फिर भी मौका स्थिति देखते हुए घटना की गहनता से जांच की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.

Reporter- Amit yadav

ये भी पढ़ें- गैंग रेप: जीजा ने 16 साल की शाली को खूब चूसा, उसके भाई और बेटे ने भी किया रेप, फिर कोलकाता के रेड लाइट एरिया में छोड़ा

Trending news