Horoscope 03 february : आज शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. आज के दिन मां लक्ष्मी की कृपा किन राशियों पर बरस रही है आपको बताते हैं.
Trending Photos
Horoscope 03 february : आज शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है. आज के दिन मां लक्ष्मी की कृपा किन राशियों पर बरस रही है आपको बताते हैं.
मेष- काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. आत्मविश्वास की अति से बचें. अपनों से विवाद ना करें. शांत चित्त से बात करने का फायदा मिलेगा. बाहर खाना खाने से बचें. पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है.
वृष- ऑफिस में आज काम का तबाव ज्यादा होगा. आपकी कार्यकुशलता आपको बॉस का फेवरेट बना देगी और जिम्मेदारी बढ़ेगी. गलतियों को दोहराने से बचें और गुस्से पर काबू करें.
मिथुन- कार्यक्षेत्र में काम का तबाव महसूस होगा. अतिरिक्त काम करना पड़ सकता है. बिजनेस करते हैं तो मुनाफे का दिन है. घर में किसी की शादी की बात हो सकती है. जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें.
राजस्थान में रजवाड़ों की कुलदेवी करती है अग्निस्नान, किस्मत वालों को होते हैं दर्शन
कर्क- योजनाबद्ध तरीके से किए काम का फायदा होगा. काम का बोझ होने के बाद भी काम करते रहें. गलत संगति के लोगों से दूरी बना लें वरना करियर पर असर दिखेगा. मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा. सेहत का ध्यान रखें.
सिंह- सिंह राशि के लोगों के लिए दिन सामन्य रहेगा. काम ज्यादा होने पर थोड़ी थकान महसूस करेंगे. लेकिन काम मन लगाकर करने का फायदा दिखेगा.
कन्या- व्यापारियों लेनदेन में सावधानी बरतें. काम की अधिकता होगी लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है. परिवार में किसी की सेहत बिगड़ सकती है. रिश्तेदारी में संबंधों को बनाये रखें. कब कौन काम आ जाए किसी को पता नहीं होता.
तुला- कार्यक्षेत्र में जरा से लापरवाही आपको भारी नुकसान में डाल सकती है. परिवार के साथ वक्त बिताये और उनके विचारों को भी सुनें, आज विवाद किसी के साथ हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें, पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है.
वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. मनचाहा प्रमोशन या फिर ट्रांसफर हो सकता है. बिजनेस करते हैं तो देर से ही सही पर लेकिन रुका धन वापस आएगा. सेहत का ध्यान रखें.
धनु- परिवार के किसी सदस्य के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं. ऑफिस में काम बहुत ज्यादा होगा. लंत्री यात्रा भी कर सकते हैं. बिजनेस करते हैं को फायदा होने की उम्मीद है.
मकर- आज कड़ी परीक्षा का दिन होगा. काम की अधिकता के साथ ही सेहत का ध्यान रखना होगा. परिवार के साथ वक्त भी बीतेगा. बदलते मौसम में सेहत का ध्यान रखें.
कुंभ-उच्च अधिकारियों से मुस्कुराकर मिले, मनमुटाव होने पर भी जाहिर ना करें. ये नुकसानदायक हो सकता है. बेकार की बातों को सुनने में वक्त खराब ना करें. स्किन से जुड़ी की परेशान से दो-चार हो सकते हैं.
मीन- बिजनेस करने वालों को पार्टनरशिप में नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. ऑफिस में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे. परिवार के साथ बातचीत के बाद ही कोई बड़ा निवेश करें और सेहत का ध्यान रखें.
रितिक रोशन जैसा बिल्कुल नहीं दिखता था अकबर..जानें कैसा था मुगल बादशाह