Jaipur News: डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि: अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से की जमीन आवंटित करने की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2577703

Jaipur News: डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि: अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से की जमीन आवंटित करने की मांग

Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि के लिए जमीन आवंटित करने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि डॉ मनमोहन सिंह जी के अंतिम संस्कार तथा स्मारक के लिए विशेष जगह आवंटित की जाए

Jaipur News: डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि: अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से की जमीन आवंटित करने की मांग

Jaipur News: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि के लिए जमीन आवंटित करने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि डॉ मनमोहन सिंह जी के अंतिम संस्कार तथा स्मारक के लिए विशेष जगह आवंटित की जाए, जिससे आने वाली युवा पीढ़ी उनके व्यक्तित्व के बारे में जान सके और उनसे प्रेरणा ले सके. गहलोत ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह जी सभी राजनीतिक दलों में सम्मानित हैं, इसलिए उनके लिए एक यादगार स्मारक बनाना उचित होगा.

 

डॉ. मनमोहन सिंह का देश के विकास में अद्वितीय योगदान रहा है. उनके कार्यकाल में देश का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार आर्थिक उदारीकरण हुआ, जिससे भारत एक आर्थिक शक्ति बन गया है. डॉक्टर साहब की बदौलत भारत 2008 की वैश्विक मंदी से बच गया, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था सुरक्षित रही और करोड़ों लोगों की आजीविका सुरक्षित रही. इसके अलावा, उनके नेतृत्व में भारत-अमेरिका के बीच सिविल परमाणु करार हुआ, जिसका लाभ आने वाले लम्बे समय तक देश को मिलता रहेगा.
 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Live News: मनमोहन सिंह का आज होगा अंतिम संस्कार, राजस्थान के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल, प्रदेश में IMD ने बारिश का अलर्ट जारी किया 

डॉ मनमोहन सिंह जी भारत के पहले और अभी तक के एकमात्र सिख समुदाय से आने वाले प्रधानमंत्री थे. उनका सम्मान पूरी दुनिया में था, जैसा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि जब डॉ मनमोहन सिंह जी बोलते थे तो पूरी दुनिया सुनती थी.उनका जीवन देश के लिए समर्पित था, और उन्होंने अलग-अलग भूमिकाओं में अपना पूरा जीवन अर्पित कर दिया. इसलिए, उनकी आखिरी विदाई बेहद सम्मानजनक एवं गरिमापूर्ण होनी चाहिए, जैसा कि गहलोत ने कहा है.

ये भी पढ़ें- Kotputli Borewell: 150 फीट गहरे बोरवेल में 100 घंटे से जिंदगी और मौत का झुला झूल रही 3 साल की मासूम चेतना, खैरियत के लिए हर कोई कर रहा दुआ  

गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करने का आदेश निकाला है, जो उनके महान व्यक्तित्व के अनुरूप नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि 2010 में जब पूर्व उपराष्ट्रपति श्री भैरों सिंह शेखावत का देहांत हुआ, तो हमारी सरकार ने पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर उनके अंतिम संस्कार के लिए जयपुर के विद्याधरनगर में विशेष जगह दी एवं वहां उनका स्मारक बनाया, जिसकी सबने सराहना की थी.
 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Leak: हाईवे अग्निकांड में मामा-भांजे की की दर्दनाक दास्तां, आंखों-देखी सुन कांप जाएगा कलेजा... 
 

ये भी पढ़ें- Jaipur Gas Tank Fire: तीन पेट्रोल पंप और स्कूल के पास 18 टन एलपीजी गैसे से हुआ था चिथडें उड़ा देने वाला ब्लास्ट, टल गया और भी बड़ा हादसा...
 

ये भी पढ़ें-Jaipur Petrol Pump Blast: जयपुर में पेट्रोल पंप पर कैसे हुआ भयंकर ब्लास्ट, जिसमें जिंदा जले कई लोग, 35 लोग जूझ रहे मौत से जंग. पढ़ें सब कुछ...

 

ये भी पढ़ें-Ajmer Petrol Pump Fire: अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप में भीषण आग, दर्जनों वाहन जले, कई लोग झुलसे

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news