Behror News: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, बेहरोर में 500 किलो दूषित मिठाई नष्ट, 12 गैस सिलेंडर जप्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2487442

Behror News: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, बेहरोर में 500 किलो दूषित मिठाई नष्ट, 12 गैस सिलेंडर जप्त

बहरोड़ में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुये 500 किलो दूषित मिठाई की नष्ट की साथ ही 12 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये है.

Behror News: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, बेहरोर में 500 किलो दूषित मिठाई नष्ट, 12 गैस सिलेंडर जप्त
Behror News: बहरोड़ में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुये 500 किलो दूषित मिठाई की नष्ट की साथ ही 12 घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये है. बहरोड़ में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने मिलावट खोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के पुराना बस स्टैंड पर स्थित बोहरा जी मिष्ठान भंडार के गोदाम पर छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान 500 किलो दूषित एवं बदबूदार रसगुल्ला छेना मिठाई मिलने पर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. नष्ट करने के लिए मिठाई को जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर जमीन में दबवाया गया.
 
 
खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार यादव ने बताया कि कोटपूतली-बहरोड़ के एडीएम ओमप्रकाश सारण के निर्देशन और सीएमएचओ आशीष सिंह शेखावत के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. बोहरा जी मिष्ठान भंडार पर मिलावटी मिठाइयां बनाए जाने की लगातार शिकायतें आ रही थी. टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 12 घरेलू गैस सिलेंडर भी जब्त किए, जो कि अवैध रूप से उपयोग किए जा रहे थे. इन सभी गैस सिलेंडर को रसद विभाग टीम को मौके पर बुलाकर सुपुर्द कर दिया. टीम ने रसगुल्ले के सैंपल भी लिए हैं.
 
 
कार्रवाई के दौरान मिठाई की गुणवत्ता और सुरक्षित खाद्य सामग्री सुनिश्चित करने के लिए विभाग की टीम ने मौके पर जांच की और आवश्यक कदम उठाए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेमंत कुमार यादव ने कहा कि ऐसे मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि आम जनता को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री मिल सके. जांच दल में तहसीलदार अभिषेक यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन लाल, रसद विभाग से प्रवर्तन निरीक्षक विजयपाल यादव, रविकांत मौजूद रहे.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news