जयपुर के चौमूं में बंक मारने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अधिशासी अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर के चौमूं में पिछले कई दिनों से सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है. जिसके बारे में वार्ड पार्षदों ने भी नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी देवेंद्र जिंदल को शिकायत की. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने सफाई कर्मचारियों की प्रभावी मूर्तियों के लिए अब एक कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में नगर पालिका के पार्षद सहित कर्मचारियों को शामिल किया गया है. 9 सदस्यों की यह कमेटी वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिशासी अधिकारी को रिपोर्ट करेगी. यह कमेटी कामचोर सफाई कर्मचारी अब पर भी लगाम लगाने का काम करेगी.
बंक मारने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अधिशासी अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है. अधिशासी अधिकारी देवेंद्र जिंदल ने कहा कि नगरपालिका में 100 से ज्यादा कर्मचारी तैनात हैं. जिसके बाद कमेटी के सामने सभी कर्मचारियों का भौतिक सत्यापन किया गया. अधिकांश कर्मचारी पहले नगर पालिका में हाजिरी कर के पार हो जाते थे, लेकिन अब यह कमेटी पूरी मॉनिटरिंग करेगी. अधिशाषी अधिकारी ने काम नहीं करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है. अब इस कमेटी के बनने के बाद फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगेगा.
खबरें और भी हैं...
बाड़मेर: नशे में धुत चालक ने स्कूटी सवार महिलाओं पर चढ़ाई स्कॉर्पियो, फिर हुआ चमत्कार
यहां इस वजह से किसान ने करवा दिया 'भैंस का मुंडन', बोला- हर साल परेशान रहता था तो..