जयपुर में कांग्रेस बना रही है आगामी दिनों में विरोध की रणनीति, युवाओं को जोड़ना जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1226992

जयपुर में कांग्रेस बना रही है आगामी दिनों में विरोध की रणनीति, युवाओं को जोड़ना जारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में राजस्थान सरकार और संगठन सोमवार को दिल्ली में है, लेकिन दिल्ली में विरोध के साथ साथ राजस्थान में भी आने वाले दिनों में विरोध की रणनीति पर भी काम किया जा रहा है. 

जयपुर में कांग्रेस बना रही है आगामी दिनों में विरोध की रणनीति, युवाओं को जोड़ना जारी

Jaipur: कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में राजस्थान सरकार और संगठन सोमवार को दिल्ली में है, लेकिन दिल्ली में विरोध के साथ साथ राजस्थान में भी आने वाले दिनों में विरोध की रणनीति पर भी काम किया जा रहा है. दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ ने पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ राजस्थान में विरोध की आगामी रणनीति को लेकर  चर्चा की.

इस मामले में बताया जा रहा है कि, राजस्थान में कांग्रेस सरकार अग्निपथ योजना को लेकर आने वाले दिनों में अपना विरोध प्रदर्शन और तेज कर सकती है. जिला और ब्लॉक स्तर पर होने वाले इन प्रदर्शनों में पार्टी की मंशा युवाओं को जोड़ने की है. लिहाजा इसकी कमान यूथ कांग्रेस एन एस यू आई जैसे हरावल दस्तों को दी जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः देर रात हाईवे पर पलट गई राजस्थान रोडवेज बस और ट्रक, मची चीख-पुकार 

 पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देशन में एक लंबे विरोध प्रदर्शन की रणनीति पर काम किया जा रहा है. पार्टी चाहती है कि, राहुल गांधी की ईडी से पूछताछ के साथ साथ अग्निपथ योजना का भी जमकर विरोध हो, जिससे देश भर के युवाओं के गु्स्से के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी दिखाई दे.

 दिल्ली से वापस लौटने पर सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ़ इस रणनीति को लेकर यूथ कांग्रेस और एन एस यू आई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं.  जिला और ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण तरीके से कैसे विरोध प्रदर्शन की लंबी श्रृंखला चलायी जाए. इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news