Rajasthan News: अब स्कूल-कॉलेज में ही बनवा सकेंगे पासपोर्ट, मोबाइल वैन से मिलेगी सुविधा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2604836

Rajasthan News: अब स्कूल-कॉलेज में ही बनवा सकेंगे पासपोर्ट, मोबाइल वैन से मिलेगी सुविधा

Rajasthan News: स्कूल-कॉलेज में ही पासपोर्ट बनवाने की सुविधा शुरू हो गई है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पहल पर विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट कनेक्ट प्रोग्राम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत मोबाइल वैन सेवा का शुभारंभ हुआ है, जिससे छात्रों को पासपोर्ट बनवाने में आसानी होगी.

Rajasthan News: अब स्कूल-कॉलेज में ही बनवा सकेंगे पासपोर्ट, मोबाइल वैन से मिलेगी सुविधा

Rajasthan News:  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में विद्यार्थियों के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. स्पीकर बिरला ने गुरुवार को श्रीनाथपुरम स्थित लॉरेंस मेयो स्कूल से ‘स्टूडेंट कनेक्ट प्रोग्राम’ के तहत पासपोर्ट मोबाइल वैन सेवा का शुभारंभ किया, जिसके तहत विद्यार्थियों को स्कूल और कॉलेज में ही पासपोर्ट बनाने की सुविधा मिल सकेगी. इस पहल के माध्यम से शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में पंजीयन शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विद्यार्थियों को पासपोर्ट के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया को भी सरल और सुलभ बनाया जाएगा.

 

स्पीकर बिरला ने कहा कि हमारे देश की युवा शक्ति ही हमारे उज्जवल भविष्य का निर्धारण करेगी. हमारा कर्तव्य है कि हम विद्यार्थियों को हर संभव अवसर प्रदान करें. इस सुविधा से अब छात्र-छात्राएं पासपोर्ट बनाने के लिए पासपोर्ट कार्यालय जाने की बजाय अपने विद्यालय या कॉलेज में ही आवेदन कर सकेंगे, जिससे उनका समय बच सकेगा और उन्हें भविष्य में यात्रा, उच्च शिक्षा या रोजगार के लिए पासपोर्ट प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं होगी.

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan weather Update: राजस्थान के 29 जिलों में IMD ने जारी किया हाई टेंशन अलर्ट, अलवर-अजमेर से लेकर 10 शहरों की बारिश से थम जाएगी रफ्तार, पढ़ें आज का वेदर अपडेट 

 

एक लाख पासपोर्ट जारी हुए
बिरला ने कहा पहले के मुकाबले पासपोर्ट बनाने के प्रक्रिया कई अधिक सरल हुई है. एक समय था जब अपॉइन्टमेंट के लिए इंतजार करना होता था, जयपुर जाना पड़ता था. कोटा में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय बनने के बाद महज एक वर्ष में रिकॉर्ड 1 लाख से अधिक पासपोर्ट जारी हुए हैं. इसका लाभ केवल कोटा-बून्दी और हाड़ौती को ही नहीं बल्कि आसपास के 12 जिलों के नागरिकों को मिल रहा है.

 

विशेष मोबाइल वैन की गई तैयार
विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए पासपोर्ट कार्यालय द्वारा एक विशेष मोबाइल वैन तैयार की गई है. इस वैन के माध्यम से विद्यार्थी आवेदन, बायोमैट्रिक और वेरीफिकेशन सहित अन्य सभी जरूरी प्रक्रियाओं को आसानी से पूरा कर सकेंगे. विद्यार्थियों को अब पासपोर्ट के लिए पासपोर्ट कार्यालय आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पासपोर्ट कार्यालय द्वारा शहर के 20 प्रमुख शिक्षण संस्थानों को चिन्हित किया है, जहां शिविर आयोजित होंगे.

 

 

Trending news