Alwar News: नर्सिंग कर्मियों ने मारपीट मामले में पुलिस की लापरवाही के विरोध में एक जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस का पुतला बनाकर अस्पताल में घुमाया और फिर उसमें आग लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए. यह प्रदर्शन 11 जनवरी को जनाना अस्पताल में हुई घटना के विरोध में किया गया था, जहां एक महिला ने सीनियर एएनएम के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी. नर्सिंग कर्मी, चिकित्साकर्मी सहित लैब तकनीशियन और अन्य लोगों ने मिलकर इस प्रदर्शन में भाग लिया.
Trending Photos
Alwar News: अलवर के जनाना अस्पताल में 11 जनवरी को सीनियर एएनएम शशि शर्मा के साथ अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन महिला के साथ हाथापाई और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आने के बाद. नर्सिंग कर्मियों ने बैठक कर उक्त महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिसमें राज्यकार्य की धारा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ. आज 17 जनवरी को भी चिकित्सा नर्सिंग कर्मी, मंत्रालय कर्मचारी संगठन, लैब टेक्नीशियन सहित सभी लोगों ने मिलकर आज पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका.
12 जनवरी से ही नर्सिंग कर्मी चिकित्सा कर्मी और लैब टेक्नीशियन काली पट्टी बंद कर दो घंटे का कार्य बहिष्कार करते आ रहे हैं. और जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक जारी रहेगा. नर्सिंगकर्मियों के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने बताया सीनियर एएनएम शशि शर्मा के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है. उसको लेकर हम प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे थे. अभी तक पुलिस के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं होने के बाद.
अब मजबूरी बस हमको आंदोलन करने के लिए मजबूर किया है. आईओ द्वारा मनगढ़ंत तथ्य पेश करके कार्रवाई नहीं करना दर्शाता है कि पुलिस काम नहीं करना चाहती. हमने पुलिस प्रशासन को एक निश्चित समय दिया. उसके बावजूद भी मेडिकल के लोगों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है, न्याय को लेकर. उन्होंने कहा आईओ चेंज किया जाए और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई करनी चाहिए. कानून में जो व्यवस्था दे रखी है ,कानून के अनुसार ही कार्रवाई हो. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर ,स्वच्छंद वातावरण में मेडिकल के लोगों को मरीजों की सेवा करने का काम करने दिया जाए.
वहीं पीड़ित एएनएम शशि शर्मा ने बताया 11 जनवरी की घटना होने के बाद कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस प्रशासन संबंधित आरोपी महिला से मिला हुआ है. एएनएम ने कहा आरोपी महिला गलत बयान बाजी कर रही है. बच्चा 2 महीने कुछ दिन का था जो अपनी मां का दूध पीता है. उसे बाहर से दूध ले जाने की जरूरत कहां थी. जो वह मनगढ़ंत कहानी बना रही है. मैं उसे पर्सनली नहीं जानती. उन्होंने कहा उसे तुरंत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए मैं यही चाहती हूं.