Rajasthan IAS-IPS Transfer: बजट सत्र से पहले IAS-IPS तबादला एक्सप्रेस में हो सकते हैं सवार, 9 जिलों में कलेक्टर और एसपी के पद हैं खाली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2604768

Rajasthan IAS-IPS Transfer: बजट सत्र से पहले IAS-IPS तबादला एक्सप्रेस में हो सकते हैं सवार, 9 जिलों में कलेक्टर और एसपी के पद हैं खाली

Rajasthan Bureaucracy Set for Reshuffle: राजस्थान सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं. हाल ही में राजस्थान के विभिन्न सरकारी विभागों में बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं. इन तबादलों में कुछ अधिकारियों को एपीओ भी किया गया है.

 

Rajasthan IAS-IPS Transfer: बजट सत्र से पहले IAS-IPS तबादला एक्सप्रेस में हो सकते हैं सवार, 9 जिलों में कलेक्टर और एसपी के पद हैं खाली

Rajasthan IAS-IPS Transfer: राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर है, जिसमें बताया गया है कि राज्य के 9 जिलों में कलेक्टर और एसपी के पद अभी भी खाली हैं. इनमें से 6 जिलों में कलेक्टर अभी भी तैनात हैं. इसके अलावा, बजट सत्र से पहले आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जल्द ही जारी की जा सकती है, जिसका ब्यूरोक्रेसी को इंतजार है. 

राजस्थान में 4 संभागीय आयुक्तों के पदों पर अतिरिक्त चार्ज है, जबकि 4 संभागों में नियमित संभागीय आयुक्त नहीं हैं. इसके अलावा, 8 अफसरों को अभी भी पोस्टिंग का इंतजार है, जिन्हें राइजिंग राजस्थान के लिए तैनात किया गया था. हालांकि, राइजिंग राजस्थान खत्म हो गया है, लेकिन अफसर अभी भी वहीं तैनात हैं. इस साल 17 आईएएस और आईपीएस अधिकारी रिटायर होंगे, जिनमें सुबोध अग्रवाल, एसीबी डीजी मेहरड़ा, डीजी हेमंत प्रियदर्शी शामिल हैं. इसके अलावा, राज्य प्रशासनिक सेवा के 28 अधिकारी भी रिटायर होंगे.

जयपुर होमगार्ड में बड़े पैमाने पर तबादले
जयपुर होमगार्ड में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं. इनमें डिप्टी कमांडेंट और 19 अन्य अधिकारियों के तबादले शामिल हैं. देर रात जारी तबादला सूची के अनुसार, दीपक कुमार शर्मा को झालावाड़, राम गोपाल को करौली, राम सिंह मीणा को बूंदी, प्रदीप कुमार को गंगानगर, राजेश यादव को बॉर्डर होमगार्ड गंगानगर, डेसमंड फेड्रिक को सिरोही, रवि व्यास को नागौर, कमल सिंह को बाड़मेर, राजेंद्र कुमार को डूंगरपुर और वीरेंद्र सिंह को जालौर प्रशिक्षण केंद्र पर लगाया गया है. इसके अलावा, 13 कंपनी कमांडर, प्लाटून कमांडर, आरक्षी और 6 मंत्रालय स्टाफ के तबादले भी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Kota suicide: कोटा की कोचिंग फैक्ट्री में सुसाइड का सिलसिला जारी, 8 दिन में तीसरा छात्र आत्महत्या का शिकार

 

ये भी पढ़ें- Jaipur Transfer List: राजस्थान में सरकारी विभागों में कल देर रात हुए ताबड़तोड़ ट्रांसफर, कुछ को किया गया एपीओ, देखें लिस्ट

सहकारिता विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले
जयपुर में सहकारिता विभाग में आधी रात को बड़े पैमाने पर तबादले किए गए. इन तबादलों में अतिरिक्त रजिस्ट्रार से निरीक्षक और मंत्रालयिक संवर्ग में तबादले शामिल हैं. लगभग 200 से अधिक कार्मिकों को इधर-उधर किया गया है. इस बड़े फेरबदल में 16 अतिरिक्त रजिस्ट्रार, 43 सहायक रजिस्ट्रार, 29 संयुक्त रजिस्ट्रार, 106 उप रजिस्ट्रार और 24 मंत्रालयिक कर्मचारियों के तबादले शामिल हैं. यह तबादला सहकारिता विभाग में बड़े स्तर पर किया गया है.

आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले
काशीराम जयपुर में आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं. इन तबादलों में 32 जिला आबकारी अधिकारी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं, जिनमें जिला आबकारी अधिकारी और सहायक आबकारी अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा, निरोधक दल के अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. आबकारी विभाग में कुल 20 आबकारी निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं. जयपुर शहर पूर्व में जितेंद्र सिंह शेखावत को लगाया गया है, जबकि चाकसू में गगन यादव और शाहपुरा जयपुर ग्रामीण में नीरज शर्मा को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, 10 प्रहराधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने इन तबादलों के आदेश जारी किए हैं. यह तबादले आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर किए गए हैं और इससे विभाग की कार्य प्रणाली में बदलाव आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-  लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर राजस्थान पुलिस की International कार्रवाई, इटली में गैंगस्टर की पत्नी सुधा कंवर को गिरफ्तार कर तोड़ी सिंडिकेट की कमर...

Trending news