पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा से मिले कॉलेज व्याख्याता अभ्यर्थी, SC-ST के पदों में कटौती का विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1245605

पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा से मिले कॉलेज व्याख्याता अभ्यर्थी, SC-ST के पदों में कटौती का विरोध

 कॉलेज व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2014 में लिखित परीक्षा के परिणाम के बावजूद एससी, एसटी के पदों में आरपीएससी की ओर से कटौती करने से अभ्यार्थी काफी आहत हैं.

पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा से मिले कॉलेज व्याख्याता अभ्यर्थी, SC-ST के पदों में कटौती का विरोध

जयपुर: कॉलेज व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2014 में लिखित परीक्षा के परिणाम के बावजूद एससी, एसटी के पदों में आरपीएससी की ओर से कटौती करने से अभ्यार्थी काफी आहत हैं. इसको लेकर आज वांछित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश चंद मीणा  से मिलकर अपनी पीड़ा बताई है.

अभ्यर्थियों ने मंत्री बताया कि कॉलेज व्याख्याता की इस भर्ती में लिखित परीक्षा पूरी होने के बाद और कुछ विषयों के परिणाम आने के बाद आरपीएससी ने SC के 87 और ST के 66 पदों को कम कर दिया. जबकि इस भर्ती में SC,ST के लिए आरक्षित पदों में से बैकलॉग के पद भी शामिल थे. 

कॉलेज शिक्षा विभाग ने 153 पदों की बहाली के लिए आरपीएससी को पत्र लिखा,लेकिन उसके बावजूद आरपीएससी ने इन पदों के एवज में वांछित अभ्यर्थियों की अनुशंसा विभाग को नहीं भेजी है. अभ्यर्थियों ने कहा कि कई मंत्रियों से मिलने के बाद अब मंत्री रमेश चंद मीणा  से मिलने पहुँचे है,ताकि राहत मिल सके.  मंत्री ने कहा कि परिणाम के बाद पदों में कटौती करना बिल्कुल जायज नही हैं और अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नही होने देंगे. मंत्री मंडल की बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष पुरजोर तरीके से इस बात को रखेंगे और अभ्यर्थियों की जायज मांग पर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news